Severe Cold In Rajasthan: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी: कोहरे और शीतलहर से परेशान लोग: 2 जनवरी से राहत की उम्मीद
राजस्थान में कोहरे और शीतलहर (कोल्ड-वेव) से कड़ाके की सर्दी है। मंगलवार को उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, सीकर में दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ।
2 जनवरी यानी कल से इस कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। आसमान साफ होगा, धूप खिलेगी और शीतलहर भी चलनी कम हो जाएगी। नए साल के पहले दिन घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी करीब 60 मीटर तक रह गई। जयपुर में नए साल की पहली सुबह पर घना कोहरा छाया है। इस दौरान विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही है। इस कारण गाड़ियों की रफ्तार भी कम है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में कल से दो बैक-टू-बैकवेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने से ऐसा होगा। क्योंकि इन सिस्टम के आने से उत्तर से आने वाली हवा रूक जाएगी, जिससे दिन और रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। दिन में आसमान साफ होने के साथ तेज धूप निकलेगी।
पश्चिमी राजस्थान में कल दिन में धूप खिलने से यहां के शहरों का अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। बाड़मेर में कल अधिकतम तापमान 27.6, जोधपुर में 26.8, जैसलमेर में 24 और फलौदी में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।