Cold Day In Rajasthan: राजस्थान में बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे: 26-27 दिसंबर को बादल छाएंगे, अलर्ट जारी
राजस्थान में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण 26 और 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बादल छाएंगे।
कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जिलों में ओले भी गिरेंगे। मौसम विभाग ने आज (बुधवार) भी प्रदेश के 22 जिलों में कोहरा छाने और दिन में हल्की धुंध-बादल छाने की संभावना जताई है।
पिछले दिनों हुई बारिश के बाद प्रदेश में दिन भी ठंडा होने लगा है। बीकानेर, चूरू, माउंट आबू (सिरोही), गंगानगर समेत कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है। दिनभर धुंध, हल्का कोहरा छाने और ठंडी हवा चलने से मंगलवार को पूरे दिन तेज सर्दी रही। 27 दिसंबर को सभी जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
वहीं चूरू में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में अब सर्दी सितमगर होने लगी है। दिन और रात का पारा लगातार नीचे की ओर लुढ़क रहा है। कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का दौर जारी है। सोमवार रात्रि से हल्की बूंदाबांदी के साथ चली सर्द हवाओं का दौर मंगलवार दिन में भी जारी रहा। पूरे दिन बादल छाए रहे, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ।