SMS Hospital: SMS हॉस्पिटल में इमरजेंसी यूनिट का विस्तार: 70 से ज्यादा मरीजों का इलाज संभव होगा
राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल SMS में अब इमरजेंसी का विस्तार कर एक अलग से इमरजेंसी यूनिट तैयार की जाएगी। वर्तमान में एक छोटे से हॉल में संचालित इमरजेंसी में एक समय में अधिकतम 16 से 20 मरीजों का इलाज किया जा सकता है।
इसका विस्तार होने के बाद यहां एक समय में 70 या उससे ज्यादा मरीजों काे ट्रीटमेंट दिया जा सकेगा। डॉक्टरों का दावा है कि अगले साल ये काम पूरा हो जाएगा। प्रदेश में किसी भी हॉस्पिटल का सबसे बड़ा इमरजेंसी ब्लॉक बनेगा।
12 करोड़ रुपए की लागत से एक मंजिल पर बनेगी इमरजेंसी
एसएमएस प्रशासन ने इमरजेंसी विस्तार का काम आरएसआरडीसी के जरिए करवा रहा है। इसे अगले साल जून-जुलाई तक पूरा करने का समय दिया है। इस पुरानी इमरजेंसी भवन से जोड़ते हुए बनाया जाएगा। इसके बाद यहां एक समय में 70 बैड हो जाएंगे। इन सभी बैड पर ऑक्सीजन सप्लाई पॉइंट होंगे। कुछ बैड पर आईसीयू और वेंटिलेटर की सुविधा होगी।
इसके बाद इसके विस्तार के दूसरे चरण में दूसरी मंजिल पर इमरजेंसी डिपार्टमेंट की अलग से यूनिट बनाई जाएगी। इसमें आईसीयू और जनरल वार्ड होगा। इससे ऊपर यानी तीसरी मंजिल पर लैब स्थापित की जाएगी। लैब और वार्ड बनाने का काम दूसरे और तीसरे चरण में किया जाएगा।
जहां एक साथ 100 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया जा सकेगा। एसएमएस हॉस्पिटल के ही इमरजेंसी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर और इमरजेंसी के इंचार्ज डॉ. बी.पी. मीणा ने बताया- आरईसी से मिले सीएसआर फंड की मदद से काम शुरू करवाया जा रहा है। इसमें इमरजेंसी का विस्तार करके यहां 70 बैड की व्यवस्था की जाएगी।