Jaipur Utkarsh Coaching Update: जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग में छात्रों की तबीयत बिगड़ी: सीवरेज से उठी बदबू ने 10 स्टूडेंट को बेहोश किया
उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में 10 छात्र-छात्राएं के अचानक बेहोश होने के मामले में जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्कर्ष कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग को ग्रेटर नगर निगम की टीम ने सील किया है।
जयपुर में रविवार देर शाम उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज में उस समय गंभीर स्थिति पैदा हो गई जब क्लास के दौरान सीवरेज से उठी बदबू के कारण 10 छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। कोचिंग की दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी। तभी छात्रों में बेहोशी फैल गई।
कोचिंग प्रबंधन ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया। इस दौरान छात्रों ने बेहोश साथियों को कंधे पर उठाकर बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से उन्हें नजदीकी प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचाया।
अस्पताल में उपचार
एसीपी सोडाला योगेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर स्थिति के बाद 5 छात्राओं को एसएमएस हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां उनका इलाज किया गया और रात में उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं दो छात्र सीके बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनका इलाज अभी भी जारी है।
छात्रों का विरोध
इस घटना के बाद उत्कर्ष कोचिंग के छात्र विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। बड़ी संख्या में छात्र कोचिंग के बाहर जमा हो गए और सील की कार्रवाई के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। छात्रों ने कड़ा रुख अपनाया है और मांग की है कि जब तक कोचिंग की सील नहीं खोली जाती। वे धरने पर बैठेंगे।
नगर निगम की प्रतिक्रिया
निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोचिंग की सील तब तक बरकरार रहेगी जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती। अधिकारियों का कहना है कि उनकी प्राथमिकता छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है।
नगर निगम मामले की पूरी जांच में जुटा हुआ है और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की बात कर रहा है। प्रशासन स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए है ताकि छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा में कोई कमी न आए।