Chhattisgarh News: पिता बनने के लिए ज़िंदा मुर्गा निगला: सांस रुकने से हुई मौत
छत्तीसगढ़: सरगुजा के अंबिकापुर से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जिंदा मुर्गा को निगलने की कोशिश में 35 साल के युवक की मौत। पोस्टमार्टम के दौरान युवक के गले में फंसा मिला मुर्गा। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी हैरान।
सरगुजा जिले के दरिमा इलाके के छिंदकालो गांव में यह घटना हुई। परिजनों ने अस्पताल में लाया तब बताया था, गिरने से हुई है मौत। डाक्टर बोले, बाप बनने के लिए ऐसी हरकत करने की आशंका । पुलिस जांच में जुटी । डॉक्टर का कहना है की 15 हजार पोस्टमार्टम किया लेकिन ऐसी विचित्र मौत पहले कभी नहीं देखी । मुर्गे के गले में फसने की वजह से सांस रुकी और मौत हो गई।
संतान पाने के लिए मुर्गा निगला
मुर्गा निगलने को जादू टोना से जोड़कर देखा जा रहा, मृतक युवक निसंतान था । संतान की चाह में ऐसे अन्धविश्वास पर भरोसा कर ये कदम उठाया। निसंतान युवक ने पिता बनने के लिए मुर्गे को जिंदा निगलने का प्रयास किया होगा। काफी देर तक मृतक के गले में रहने के कारण मुर्गे की मौत हो गई थी लेकिन उसके शरीर में चोट का कोई निशान नहीं है। मुर्गे के पंख भी पूरी तरह से सलामत हैं ।