Business News: Blinkit लाया Bistro ऐप: 10 मिनट में फूड डिलीवरी से Zepto Cafe को मिलेगी कड़ी टक्कर
ब्लिंकिट ने नया फूड डिलीवरी ऐप बिस्ट्रो (Bistro) लॉन्च किया है। जोमैटो की क्विक कॉमर्स इकाई ब्लिंकिट का नया ऐप बिस्ट्रो 10 मिनट में ही स्नैक्स और दूसरे फूड आइटम्स की डिलीवरी करेगा। यह जेप्टोकैफे को कड़ी टक्कर दे सकता है।
क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने एक नया ऐप Bistro लॉन्च कर दिया है। जोमैटो के मालिकाना हक वाले ब्लिंकिट का नया ऐप 10 मिनट में फूड डिलीवर करने की सुविधा देगा। मार्केट में 10 मिनट में डिलीवरी देने की सर्विस का काफी क्रेज चल रहा है। अब ब्लिंकिट 10 मिनट में खाना पहुंचाने की लड़ाई में कूद गया है। Bistro ऐप मार्केट में पहले से मौजूद Zepto Bolt और Zepto Cafe जैसे प्लेटफॉर्म के लिए नई चुनौती बनेगा।
ऐसे काम करेगा Bistro App
Bistro अपने कंपटीटर ऐप्स की तरह ही काम करेगा। यह आपको खाने-पीने की चीजें चुनने की सुविधा देगा। जिन्हें अलग-अलग एरिया में मौजूद किचन में तैयार किया जाता है। फिलहाल यह ऐप टेस्टिंग फेज में हैं। और गुरुग्राम के कुछ चुनिंदा इलाकों में ही काम कर रही है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर ही उपलब्ध है। यह अभी एपल ऐप स्टोर पर नहीं आया है।
ऐसे काम करेगा Bistro App
Bistro अपने कंपटीटर ऐप्स की तरह ही काम करेगा। यह आपको खाने-पीने की चीजें चुनने की सुविधा देगा। जिन्हें अलग-अलग एरिया में मौजूद किचन में तैयार किया जाता है। फिलहाल यह ऐप टेस्टिंग फेज में हैं। और गुरुग्राम के कुछ चुनिंदा इलाकों में ही काम कर रही है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर ही उपलब्ध है। यह अभी एपल ऐप स्टोर पर नहीं आया है।
बढ़ रहा है कंपनियों का कारोबार
जुलाई-सितंबर तिमाही में जोमैटो ने 4,799 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया। कंपनी के फूड डिलीवरी वर्टिकल ने सितंबर तिमाही में 9,690 करोड़ रुपये का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) दर्ज किया। जबकि ब्लिंकिट ने 6,132 करोड़ रुपये का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू हासिल किया।
कंपनी के फूड डिलीवरी वर्टिकल ने सितंबर तिमाही में 9,690 करोड़ रुपये का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) दर्ज किया। जबकि ब्लिंकिट ने 6,132 करोड़ रुपये का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू हासिल किया।