OpenAI: Suchir Balaji की मौत पर बवाल: क्यों की आत्महत्या ? Elon Musk का संदेहजनक रिएक्शन
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रिसर्चर सुचिर बालाजी 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में मृत मिले थे । ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के पूर्व रिसर्चर और व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए हैं। 26 नवंबर को 26 वर्षीय सुचीर बालाजी की लाश बुकानन स्ट्रीट स्थित उनके फ्लैट पर मिली थी। इस मामले में अब कहा जा रहा है कि सुचिर ने आत्महत्या की है। सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग के अधिकारी ने अब फोर्ब्स को बताया शुरुआती जांच के दौरान गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला। सैन फ्रांसिस्को पुलिस के प्रवक्ता को शुरूआती जांच में कोई गड़बड़ दिखाई नहीं दी उन्हें ऐसा लगता है ये आत्महत्या है। सुचिर बालाजी की सुर्खियों में आने की वजह उनके Open Ai पर बहुत से बड़े आरोप है ।
बालाजी ने लगाया OpenAI पर कानून के उल्लंघन का आरोप
बालाजी ने 2020 से 2024 तक OpenAI के साथ काम किया था। बालाजी ने इसी वर्ष OpenAI में काम करना बंद किया था साथ ही कंपनी पर अमेरिकी कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि कंपनी ने ChatGPT चैटबॉट बनाते समय अमेरिकी कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया था ।
इस कंपनी में 4 साल तक काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, जिसमें डेढ़ साल तक चैटजीपीटी (ChatGPT) पर उनका काम भी शामिल है। सुचिर बालाजी ने कहा मुझे शुरू में कॉपीराइट उचित उपयोग आदि के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन GenAI कंपनियों के खिलाफ दायर सभी मुकदमों को देखने के बाद मैं जागरूक हो गया । इस वजह से सुचीर बालाजी ने इनके ऊपर इतने बड़े आरोप लगाए।
सुचिर बालाजी ने कहा मैंने अपने पोस्ट में इस विषय पर विस्तार से वजहें लिखी हैं कि मैं ऐसा क्यों मानता हूं। जाहिर है मैं वकील नहीं हूं लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि गैर-वकीलों के लिए भी कानून को समझना जरूरी है।
बालाजी की मौत पर एलन मस्क का संदेहजनक रिएक्शन
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने सुचीर बालाजी की मौत की जानकारी वाली पोस्ट पर ‘हम्म’ (Hmm) लिखकर प्रतिक्रिया दी। मस्क ने X पर सुचिर के मामले पर “हम्म” लिखकर मामले को संदेहजनक बना दिया है पिछले कई समय से एलन मस्क और OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ लंबे समय से विवाद चल है। एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने 2015 में साथ मिलकर OpenAI की शुरुआत की थी। पिछले महीने मस्क ने आरोप लगाया था कि ओपनएआई अपनी मोनोपोली चलाता है।
OpenAI कंपनी के प्रवक्ता ने बालाजी की मौत पर कहा कि यह दुखद खबर सुनकर हम स्तब्ध हैं और इस मुश्किल घड़ी में हम सुचिर के प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।
सुचिर बालाजी ने यहाँ से ली शिक्षा
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से कम्प्यूटर साइंस में उन्होंने शिक्षा प्राप्त की इसके पश्चात् OpenAI और Scale AI में इंटर्नशिप की OpenAI के अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने WebGPT पर काम किया फिर GPT-4 की प्रीट्रेनिंट टीम का हिस्सा बनकर कार्य किया जिसमे GPT-4 ट्रेनिंग और ChatGPT के प्रदर्शन को बेहतर बनाने समेत कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया।