Rajasthan Minister Kirodi Lal Meena News Update: सरकार मेरी है तो क्या मैं अन्याय सहन कर लूंगा?: सीआई कविता शर्मा इतनी असरदार कि कांग्रेस राज में बाल बांका नहीं हुआ
राइजिंग राजस्थान से पहले भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा अपनी ही सरकार के खिलाफ हो गए हैं। आज प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है। सीआई कविता शर्मा है इतनी असरदार है कि कांग्रेस के शासनकाल में भी उसका बाल बांका नहीं हुआ। अभी भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेसवार्ता में पीएम मोदी का एक वीडियो सुनाते हुए बुधवार को पुलिस की दबिश पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पुलिस परिजनों को बिना बताए हिरासत में नहीं ले सकती। आगे किरोड़ी लाल मीणा ने कहा इस दबिश की दहशत के बाद युवती की दादी की मौत हो गई। मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को रात में कार्यवाई करने से मना किया लेकिन वो नहीं रुकी। जिसकी वजह से मुझे मौके पर जाना पड़ा।
बता दें।इस मौत के लिए उन्होंने सीधा-सीधा महेश नगर थाने की सीआई कविता शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों तक ये बात पहुंचाई है। इस दौरान BNS का हवाला देकर कहा कि रात में युवती की अवैध गिरफ्तारी एक तरह से अपहरण है।
सीआई कविता शर्मा देर रात एक युवती मंजू शर्मा और ममता गुर्जर को जबरन उठाने गई थी। मुझसे गलती हो गई कि मैं उन्हें बचाने के लिए मौके पर चला गया। आगे से मैं मौके पर नहीं जाऊंगा। क्योंकि ऐसा करने पर मेरे खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया।