Rajasthan weather Update: राजस्थान में बढ़ने लगा सर्दी का असर: राजस्थान में 3 डिग्री तक पहुंच सकता है रात का तापमान
पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ने लगा है। प्रदेश के सभी शहरों में ठंड का प्रकोप बढ रहा है। गुरुवार को शेखावाटी क्षेत्र का सीकर शहर माउंट आबू से भी ज्यादा ठंडा रहा।
माउंट आबू का तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सीकर का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले दस दिनों में यह दूसरा मौका है जब सीकर माउंट से भी ज्यादा ठंडा हो गया।
उत्तरी भारत के राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने से राजस्थान की ओर ठंडी हवाएं चलेंगी। इससे प्रदेश के सभी शहरों का तापमान डाउन होना तय है। अधिकतर शहरों के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक कमी आना तय है। शेखावाटी क्षेत्र के शहरों में 3 से 4 डिग्री तक भी तापमान गिरने की संभावना है। गुरुवार 5 दिसंबर को प्रदेश के 7 शहर ऐसे रहे जहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- 7 दिसंबर से उत्तर भारत में एक स्ट्रांग वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होगा। इससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के अलावा हिमाचल, उत्तराखंड में भी कई जगहों पर अच्छी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। इसी सिस्टम के असर से राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी जिलों में 8-9 दिसंबर को हल्के बादल भी छा सकते हैं।
ये सिस्टम जब 9 दिसंबर को उत्तर भारत से आगे निकल जाएगा। इसके बाद 10-11 दिसंबर से राजस्थान में सर्दी और तेज होगी। तेज सर्द हवा चलने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी। इस दौरान शेखावाटी के सीकर, चूरू जिलों में पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।