Protest In Jaipur: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: जयपुर में सड़कों पर उतरे साधु-संत: आज शाम 4 बजे जयपुर के बड़ी चौपड़ पर प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार के विरोध में आज शाम 4 बजे जयपुर के बड़ी चौपड़ पर प्रदर्शन होगा। इसमें सर्व हिंदू समाज और विभिन्न सनातनी संगठन भाग लेंगे।
आयोजकों ने कहा है कि “बांग्लादेश के हिंदू हमारे अपने हैं। उनके साथ हो रहे अत्याचार और अनाचार को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किए जाएं। ताकि वहां की सरकार पर दबाव बनाया जा सके। इस प्रदर्शन के माध्यम से बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को अंतरराष्ट्रीय मंच तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा। बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है, जिससे जयपुर के बड़ी चौपड़ इलाके में हलचल बढ़ सकती है।
दरगाह मामले पर क्या बोले विधायक?
बांग्लादेश मामले पर जयपुर के हवामहल से बीजेपी के विधायक बालमुकुंदआचार्य ने सभी हिंदू सनातनियों के साथ मिलकर बड़ी चौपड़ पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जब उनसे अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने राम मंदिर के लिए भी 528 साल इंतजार किया। लेकिन हमें न्यायालय के निर्णय पर पूर्णत: विश्वास था। हमने उसका पालन किया। आगे भी करते रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि जिहादियों ने इस मामले पर माहौल खराब करने की कोशिश की…राम मंदिर पर फैसला आएगा तो उपद्रव हो जाएगा, लेकिन पीएम मोदी और गृहमंत्री के कारण राम मंदिर शांतिपूर्व बना। ऐसे ही कश्मीर के लिए कहा गया था। लेकिन विपक्ष और कांग्रेस यह समझ ले कि यह मुग़लों का समय नहीं चल रहा है। अब देश में भगवा-ए-हिंद का काल चल रहा है। सनातनियों की सरकार चल रही है…इसलिए अगर इन पुराने धर्म स्थलों में मंदिरों के अवशेष हैं तो इन्हें वापस पूजा के लिए सनातनियों को सौंपे जाएं। अगर ऐसा नहीं होगा तो भी हम न्यायालय के फैसले को मानेंगे।
ये था दरगाह का मामला
बता दे की बीते दिनों बुधवार को अजमेर सिविल न्यायालय पश्चिम ने हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका लगाई गई। न्यायालय ने इस पर सुनावाई करते हुए इससे संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए हैं। कोर्ट ने अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी अजमेर और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) को नोटिस देकर पक्ष रखने को भी कहा है। इस मामले में कोर्ट 20 दिसंबर को अगली सुनवाई करेगी।