SFA Championship 2024: 3 दिसंबर को होगा ‘कोच डे’ और ‘शी इज गोल्ड डे’ का खास आयोजन
एसएफए चैंपियनशिप 2024 जयपुर में दूसरे दिन खेलों का जलवा रहा। पोद्दार वर्ल्ड स्कूल के अंबर चंद्रवंशी और सेंट एंजेला सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की हनिका शर्मा ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी छाप छोड़ी।
अंबर ने लड़कों के अंडर-17 एकल वर्ग में कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल के देवांश गुप्ता को हराया जबकि हनिका ने लड़कियों के अंडर-11 एकल वर्ग में विभूति त्यागी को शिकस्त दी।
लड़कियों की अंडर-9 शतरंज स्पर्धा में कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल ने प्रेक्षा घोरावत और पावी नाज़कानी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत स्वर्ण और रजत पदक जीता जो पहले और दूसरे स्थान पर रहीं। कांस्य पदक एसएस इंटरनेशनल स्कूल की मनस्वी शर्मा को मिला। स्केटिंग रिंक पर वॉरेन अकादमी स्कूल के मृत्युंजय भदौरिया ने लड़कों के अंडर-11 आयु वर्ग के 1000 क्वाड्स में स्वर्ण पदक जीता जबकि एसआरएन इंटरनेशनल स्कूल के हितार्थ धाकड़ ने लड़कों के अंडर-14 आयु वर्ग के 1000 मीटर क्वाड्स इवेंट में जीत हासिल की।
इसके अलावा इस साल के आयोजन में एसएफए चैंपियनशिप दो विशेष दिन का उत्सव मनाएगी। 3 दिसंबर को ‘कोच डे’ और ‘शी इज गोल्ड डे’ भी मनाया जाएगा । जिसमें 80 प्रतिशत मैच महिला एथलीट कोच और अधिकारी होंगे। इस आयोजन में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबॉल, शतरंज, कैरम, शूटिंग, कबड्डी, तैराकी, खो-खो, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, स्क्वैश, स्केटिंग और टेनिस सहित कई खेल शामिल हैं।