BJP Madan Rathod Received Death Threat: बीजेपी मदन राठौड़ को मिली जान से मरने की धमकी: कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा तू बहुत उछल-कूद कर रहा, तुझे गोली मार दूंगा
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने मदन राठौड़ को शुक्रवार सुबह कॉल किया। फोन उठाते ही सामने वाले व्यक्ति ने मदन राठौड़ को अपशब्द कहना शुरू कर दिए।
कॉल करने वाले व्यक्ति ने राठौड़ को कहा- तू बहुत उछल-कूद कर रहा है। तुझे गोली मार दूंगा। राज्यसभा में इसलिए भेजा है क्या? मदन राठौड़ ने फोन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस अब फोन करने वाले व्यक्ति को ट्रेस कर रही है।
मदन राठौड़ की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत में बताया गया है कि नई दिल्ली स्थित आवास पर कार्यकर्ता से मुलाकात के समय आज शुक्रवार दिनांक 29.11.2024 को अनजान नंबर से सुबह 11.44 बजे कॉल आया। कॉल पर सामने वाले ने पहले तो गाली गलौच की, इसके बाद उसने जान से मारने की धमकी भी दी।
माना जा रहा है कि भाजपा सांसद मदन राठौड़ ने एक दिन पहले ही अमर उजाला से विशेष बातचीत में यह बयान दिया था कि ‘यदि सभी एकजुट रहेंगे तभी देश और राजस्थान में शांति रहेगी। माना जा रहा है कि उनको जान से मारने की धमकी इस बयान से जुड़ी हुई हो सकती है।
कभी बिहार तो कभी अनूपगढ़ का बताया धमकी देने वाले व्यक्ति को जब फिर से मदन राठौड़ के स्टाफ की ओर से फोन किया गया तो उसने पहले खुद को बिहार का रहने वाला बताया। फिर कहा कि वो अनूपगढ़ से बोल रहा है। जब उससे पूछा गया कि उसने मदन राठौड़ को धमकी क्यों दी तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसके बाद उसे कई बार फोन किए गए। लेकिन उसने फोन रिसीव ही नहीं किया। मदन राठौड़ ने कहा कि मैंने ऐसा कोई काम ही नहीं किया जिससे कोई व्यक्ति मुझे धमकी दे। मैंने तो फोन करने वाले व्यक्ति के अपशब्द कहने के बाद भी उससे पूछा कि भाई तुम्हें तकलीफ क्या है? क्यों इस तरह से बोल रहे हो?