Action of Logistics Department in Jaipur: जयपुर में रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध गैस सिलेंडर भंडारण एवं रीफिलिंग का पर्दाफाश
जयपुर: जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर रसद विभाग के प्रवर्तन जांच दल ने जयपुर के सांगानेर क्षेत्र के सुखदेवपुरा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में रसोई गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण एवं अवैध रीफिलिंग के मामले का पर्दाफाश किया गया।
जिला रसद अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि चौखी ढ़ाणी के पीछे एक मकान में कुछ लोग रसोई गैस सिलेंडर का अवैध स्टॉरेज कर रहे है। इस पर टीम ने आज दोपहर को जब मौके पर छापा मारा तो वहां 31 रसोई गैस सिलेंडर मिले।
सर्दियों और सावों में रहती है मांग
अधिकारियों के मुताबिक सर्दियों और शादियों के सीजन में रसोई गैस सिलेंडर की मांग बढ़ती है। इस दौरान सावो में कॉमर्शियल सिलेंडर की जगह लोग अवैध तरीके से रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग करते है। इन सिलेंडर की आपूर्ति इसी तरह अवैध तरीके से रीफिलिंग करके की जाती है।