Rajasthan Weather Update Today: माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन पारा 5 डिग्री पर: पांच जिलों में कोहरे का अलर्ट
राजस्थान में अधिकांश शहरों में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई। अलवर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बारां, धौलपुर में दिन का तापमान कल 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चढ़ गया।
जयपुर, सीकर, पिलानी, सिरोही समेत अन्य कुछ जिलों में रात के न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ। कल सबसे ज्यादा सर्दी हिल स्टेशन माउंट आबू में रही। वहीं कोटा और जयपुर की हवा सबसे जहरीली रही।
मौसम विभाग केन्द्र जयपुर ने आज (रविवार) भी राजस्थान के उत्तरी हिस्सों के 5 जिलों (गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं) में कोहरा छाने और अगले एक सप्ताह प्रदेश के तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव की स्थिति रहने की संभावना जताई है। हिल स्टेशन माउंट आबू में कल लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। सीकर में कल न्यूनतम तापमान 9.8, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ में 9.6, जालोर में 8.7, फतेहपुर में 8.4 और करौली में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
दिन में तेज धूप
राज्य में कल पूरे दिन आसमान साफ रहने और हवा कमजोर होने से दिन में तापमान बढ़ गया। जैसलमेर, पिलानी, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू में कल दिन का अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच और गंगानगर, फलोदी, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, जालोर, फतेहपुर में 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।
जयपुर में रात का पारा चढ़ा
जयपुर में कल रात का न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री बढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। इसी तरह कल दिन का अधिकतम तापमान भी बढ़कर 28.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। जयपुर में कल दिनभर आसमान साफ रहने के कारण अच्छी धूप निकली। हवा कम चलने से लोगों को दिन में सर्दी से राहत मिली।
आज इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र ने आज गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं जिले में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाने की संभावना जताई है। इसके अलावा प्रदेश के अधिकांश शहरों में आसमान साफ रहने दिन तेज धूप रहने और रात में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है।