Bikaner News Update: समाजसेवी मदन गेदर ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया अनोखा विरोध: 18 दिनों से चल रहा है धरना
घड़साना (बीकानेर)। समाजसेवी मदन गेदर ने जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया। वे पिछले 18 दिनों से घड़साना सीएचसी के समक्ष धरने पर बैठे थे और इस दौरान उन्होंने सरकारी अस्पताल को पट्टा दिलवाने तथा अस्पताल में स्टाफ बढ़ाने की मांग की थी।
अब समाजसेवी मदन गेदर ने अपनी मांगों के लिए भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी और इस बार उन्होंने पानी की टंकी पर चढ़कर अपने विरोध को और उग्र बना दिया।
गेदर ने टंकी से वीडियो बनाकर वायरल किया जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं। वे टंकी से नहीं उतरेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं तो आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है।
घड़साना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की वहीं घड़साना तहसीलदार बबीता ढिल्लों और अनूपगढ़ के डीवाईएसपी प्रशांत कौशिक ने मदन गेदर को समझाने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे। जो गेदर के समर्थन में जुटे हुए थे।
गेदर की मांग है कि घड़साना सीएचसी को पट्टा दिया जाए और अस्पताल में स्टाफ बढ़ाया जाए,ताकि यहां की चिकित्सा सेवाओं में सुधार हो सके। वे इसे लेकर लगातार प्रशासन से बातचीत कर रहे थे। लेकिन जब उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। तो उन्होंने इस अनोखे तरीके से विरोध करना शुरू कर दिया। अनशनकारियों द्वारा बुधवार को ही खून से पत्र भी लिखा गया तथा आज अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया है वहीं प्रभारी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।