AR Rahman Divorce News: 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए एआर रहमान: एआर रहमान-सायरा बानो क्यों ले रहे हैं तलाक?
ऑस्कर अवॉर्ड (oscar award) विजेता संगीतकार एआर रहमान (57) और उनकी पत्नी सायरा बानू (47) शादी के करीब तीन दशक बाद अलग हो रहे हैं। सायरा ने मंगलवार रात पति से तलाक का ऐलान किया।
सायरा की वकील वंदना शाह ने सभी से प्राइवेसी की मांग की है। बयान में कहा है- फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव आने के बाद लिया है। गहरे प्यार के बावजूद दंपती ने पाया कि उनके रिश्ते में तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच खाई पैदा कर दी है। सायरा ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उन्होंने यह फैसला अपने रिश्ते में मौजूद दर्द और पीड़ा के चलते लिया है।
वंदना शाह की तरफ से मीडिया को जारी एक बयान के अनुसार ‘शादी के कई साल बाद सायरा और उनके पति ए आर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है।
सायरा और एआर रहमान की शादी
सायरा बानो और एआर रहमान की शादी 1995 में हुई थी। और उनके तीन बच्चे हैं। दो बेटियां खतीजा, रहीमा और बेटा अमीन। सायरा बानो ने पहले एक बयान में अलग होने का ऐलान किया था। दोनों इस बारे में लंबे समय से सोच-विचार कर रहे थे। जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया है। सायरा ने जारी प्रेस रिलीज में बताया कि वह अब इस रिश्ते को नहीं बचा सकतीं। और अंत में अलग होना सही समझा।