Beautician Anita Chaudhary Murder Case: ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस में सहेली बोली- अंसारी कौन?:अनीता चौधरी हत्या के मामले में पुलिस हुई परेशान
जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। एक तरफ मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन गुमराह कर रहा है। दूसरी तरफ हत्याकांड के पीछे बड़े प्रॉपर्टी डीलर का नाम लेने वाली अनीता चौधरी की सहेली सुनीता सेन उर्फ सुमन भी अपने बयानों से पलट गई है।
अनीता की हत्या के बाद सुमन की एक रिकॉर्डिंग सामने आई थी। कॉल रिकॉर्डिंग में जहां सुमन प्रॉपर्टी कारोबारी तैयब अंसारी पर कई आरोप लगा रही थी। वहीं अब वह तैयब अंसारी को पहचानने से इनकार कर रही है। सुमन का कहना है कि अंसारी का नाम उसने अनीता के मुंह से ही सुना था। कभी उसका चेहरा तक नहीं देखा था।
जबकि पहले के ऑडियो में सुमन ने यह जाहिर किया था कि तैयब से उन दोनों को खतरा है। उसने कहा कि हो सके तो तैयब से अगर मैं बात करूं और तीन-चार दिन में कुछ हो जाए तो समझ लेना कि तैयब नहीं सब कुछ करवाया था। उसके बाद पुलिस ने सुमन को भी हिरासत में लिया और लगातार पूछताछ की गई शांति बंद की धारा में उसे गिरफ्तार किया गया। फिर जमानत पर छोड़ा और फिर गिरफ्तार किया लेकिन अब सुमन को पुलिस ने छोड़ दिया है।
ऐसे में पुलिस की गिरफ्त से बाहर आने के बाद सुमन ने तैयब को पहचानने से ही इनकार कर दिया। आखिर क्या वजह है जो सुमन पहले कहती है कि तैयब से अनीता को कभी खतरा है और उसकी जान को भी खतरा है लेकिन अब उसने दो तैयब को पहचानने से इनकार कर दिया इसके पीछे क्या वजह क्या पुलिस का डर है या कोई और खतरा पुलिस के लिए एक और नई पहेली सामने आ रही है देखना है कि आप पुलिस इस पूरे मामले को किस तरीके से सुलझाने का प्रयास करती है यह देखना दिलचस्प होगा।