Rajasthan Weather News: राजस्थान में 17 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट: 18 से सर्दी और बढ़ने के आसार…
उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसका असर मैदानी राज्यों में नजर आने लगा है। अब सर्दी बढ़ने लगी है।
राजस्थान के बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में घना कोहरा नजर आने लगा है। इससे वीजिबिलिटी काफी कम रही। जिस से वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जयपुर, जोधपुर, सीकर समेत कई जिलों में दिन और रात के तापमान में भी गिरावट हुई है। मौसम विशेषज्ञों ने 17-18 नवंबर से टेम्प्रेचर में और ज्यादा गिरावट होने और सर्दी तेज होने की संभावना जताई है।
बीते 24 घंटे में दर्ज हुआ तापमान
जयपुर, जोधपुर, सीकर समेत कई जिलों में दिन और रात के तापमान में भी गिरावट हुई है। मौसम विशेषज्ञों ने 17-18 नवंबर से टेम्प्रेचर में और ज्यादा गिरावट होने और सर्दी तेज होने की संभावना जताई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक तापमान बाड़मेर, चूरू और जालोर जिले में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 31.6, भीलवाड़ा में 31, जैसलमेर में 32.4, उदयपुर में 30.1, जोधपुर में 33.2 और कोटा में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
सबसे ठंडा दिन कल गंगानगर जिले में रहा। जहां कोहरे और धुंध के चलते सूरज की चमक पूरे दिन कमजोर रही और यहां अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। हनुमानगढ़ में भी कुछ ऐसा ही मौसम रहा। यहां अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के एरिया में एक स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। जिसके प्रभाव से इन राज्यों में बारिश के साथ कुछ एरिया में बर्फबारी हो रही है। हिमाचल के भी कुछ हिस्सों में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है।
ये सिस्टम 16 नवंबर तक एक्टिव रहेगा। इसके बाद कमजोर होगा और उत्तर भारत से ठंडी हवाएं चलनी शुरू होगी। इससे राजस्थान के साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के हिस्सों में तापमान में बड़ी गिरावट होने की संभावना है और सर्दी तेज हो सकती है।