Collector, SP Visited Deoli: कलेक्टर एसपी मतगणना स्थल पहुंचे: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के तहत 23 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. सौम्या झा एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने शनिवार को मतगणना स्थल राजकीय पी.जी. महाविद्यालय बहीर रोड़ का निरीक्षण किया।
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना कक्षों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना स्थल पर स्थापित सीसीटीवी समेत संपूर्ण परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के लिए कमरों को व्यवस्थाओं को जांचा एवं फर्नीचर, बिजली, पेयजल, जनरेटर एवं सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। रिटर्निंग अधिकारी देवली-उनियारा ने आवश्यक निर्देश दिए ..विधानसभा उपचुनाव की मतगणना तैयारियों को लेकर रिटर्निंग अधिकारी देवली-उनियारा शत्रुघन गुर्जर ने शनिवार को उपखंड कार्यालय में कार्मिकों की बैठक ली। रिटर्निंग अधिकारी ने मतगणना कार्य से जुड़े कार्मिकों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए। साथ ही, संबंधित अधिकारी एवं कार्मिकों को आवश्यक तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किये। बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी (तहसीलदार) एवं विधानसभा उपचुनाव की मतगणना कार्य से संबंधित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।