Chandigarh Cyber crime News: साइबर क्रिमिनल्स ने टेलीग्राम पर फर्जी बिजनेस ग्रुप बनाकर युवक से ठगे 2.45 लाख रुपए: टेलीग्राम पर अलग अलग टास्क पूरा कर पैसे कमाने का दिया लालच
पंजाब के मोहाली में साइबर क्रिमिनल्स ने टेलीग्राम पर एक फर्जी बिजनेस ग्रुप बनाया और एक युवक से 2.45 लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस से की है। युवक ने बताया कि उसे टेलीग्राम पर एक मैसेज मिला था। जिसके जरिए उसे एक बिजनेस ग्रुप में जोड़ा गया। उस ग्रुप में पहले से 78 लोग जुड़े हुए थे।
इस ग्रुप में लाखों रुपए कमाने के दावे किए गए थे। ग्रुप छोटे–छोटे कामों के जरिए घर बैठे आसानी से पैसे कमाने का वादा कर रहा था। युवक को पहले ये काम मिला कि उसे किसी होटल में कुछ कमरे बुक करने हैं। उसने टास्क पूरा कर दिया तो 1,017 रुपए की पेमेंट भी मिल गई। यह घर बैठे बिना ज्यादा कुछ किए हुई कमाई थी। जाहिर है। इससे उसकी उम्मीद और लालच दोनों बढ़ गए।
इसके बाद उस पर अपने बैंक अकाउंट में अधिक पैसे जमा करने का दबाव डाला गया। जिससे वह आगे के टास्क पूरे कर सके और बड़ी रकम उसके खाते में ट्रांसफर हो सके। जैसे ही उसने कई बार अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए, उसके खाते से 2 लाख, 45 हजार, 302 रुपए गायब हो गए।
हो सकता है कि स्कैमर्स ने युवक का अकाउंट या मोबाइल पहले ही हैक कर लिया हो, जिसके बारे में युवक को कोई जानकारी नहीं थी। चंद रुपए कमाने का लालच उस पर भारी पड़ गया और वह अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई भी गंवा बैठा।
पिछले कुछ समय से साइबर क्रिमिनल लोगों को फंसाने के लिए टेलीग्राम, वॉट्सएप जैसे मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्कैमर्स इन मैसेजिंग ऐप्स पर जल्दी पैसा कमाने के लुभावने ऑफर्स देते हैं, जिससे अधिकांश लोग उनके झांसे में आ जाते हैं।