President Jagdeep Dhankhar Will Visit Udaipur: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 16 नवंबर को आ रहे उदयपुर: जनजाति गौरव महोत्सव में मुख्य अतिथि होंगे
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 16 नवंबर को उदयपुर का दौरा करेंगे और इस दौरान वे भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित जनजाति गौरव महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह कार्यक्रम कोटड़ा में आयोजित होगा और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग जिला प्रशासन उदयपुर तथा वनवासी कल्याण परिषद के संयोजन में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए संभागीय आयुक्त केवलरमानी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सामान्य व्यवस्थाओं, कारकेड, प्रोटोकॉल, वॉलंटियर्स आदि के बारे में चर्चा की और अब तक की तैयारियों की जानकारी ली।
केवलरमानी ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि पहली बार आयोजित हो रहे इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी सौंपी गई जिम्मेदारियों को आपसी समन्वय के साथ पूरा करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रशासन और अन्य संबंधित विभाग कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी तत्परता से काम करें।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासी, एडीएम सिटी वार सिंह, अतिरिक्त आयुक्त टीएडी गीतेशश्री मालवीय, जिला परिषद सीईओ हेमेंद्र नागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।