UP By Election 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ की आज ताबड़तोड़ रैलियां: मझवां, कटेहरी और फूलपुर में जनसभा
लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपनी ताबड़तोड़ रैलियों के साथ चुनावी प्रचार में जुटे हैं। मुख्यमंत्री योगी आज मझवां, कटेहरी में जनसभाएं करेंगे। जबकि वह फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में भी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
योगी आदित्यनाथ का यह दौरा यूपी के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी हो रहा है। मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र और झारखंड में भी अपनी रैलियां तय की हैं। झारखंड में 11, 14 और 18 नवंबर को सीएम योगी की जनसभाएं होंगी। वहीं महाराष्ट्र में वह 12, 13 और 17 नवंबर को प्रचार करेंगे।
बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पार्टी के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि झारखंड और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी। उनका यह चुनावी दौरा बीजेपी की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी की इन जनसभाओं में बीजेपी के पक्ष में जोरदार माहौल बनाने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही वह जनता से सीधे जुड़कर अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी साझा करेंगे।
सपा पर साधा था निशाना
उन्होंने कहा कि सपा नेतृत्व के कृत्यों से मुलायम सिंह यादव को कष्ट हो रहा होगा कि उनका सपूत सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का सत्यानाश करने पर उतारू हो गया है। कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है। जो जिंदगी भर उनके साथ जुड़ जाती है। बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है। इसलिए कभी-कभी ऐसा काम कर देता है । जिससे मैनपुरीवालों के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है। सीएम ने कहा कि मुलायम सिंह ने राममनोहर लोहिया को आदर्श बनाया था। डॉ. लोहिया ने कहा था कि सच्चा समाजवादी वह है। जो संपत्ति व संतति का मोह न करे, फिर भी सपा में सारा पद एक ही परिवार को चाहिए।