Pilot’s Second Entry IN Dosha: सचिन पायलट का दौसा में चुनावी दौरा: प्रचार के लिए 7 दिन में दूसरी बार
पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज दौसा में अपने चुनावी दौरे पर रहेंगे। पायलट कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा दोपहर 3 बजे विवाह पैलेस, गुप्तेश्वर रोड, दौसा में आयोजित होगी।
इस जनसभा में पायलट दीनदयाल बैरवा को चुनावी समर्थन देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से अपील करेंगे। पायलट इससे पहले भी बैरवा के समर्थन में कई जगहों पर सभा कर चुके हैं। और आज भी उनके समर्थन में एक बड़े जनसमूह को संबोधित करेंगे।
पायलट का यह दौसा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है क्योंकि यह चुनावी प्रचार अभियान के अंतर्गत कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
दूसरी बाद दौरे पर आ रहे पायलट
उपचुनाव में प्रचार के लिए सचिन पायलट रविवार को दूसरी बार दौसा के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले वे 4 नवम्बर यहां प्रचार के लिए आए थे। उस वक्त कुंडल व सैंथल में जनसभा के अलावा दो दर्जन गांवों का दौरा कर कांग्रेस के लिए वोट मांगे थे। ऐसे में पायलट के दौरे से कांग्रेस को उम्मीद हैं कि प्रचार के अंतिम दौर में पार्टी के पक्ष में माहौल बनेगा।
गुर्जर मतदाताओं पर सबकी नजरें
दौसा उपचुनाव में भाजपा से एसटी और कांग्रेस के एससी वर्ग के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। ऐसे में सामान्य व ओबीसी मतदाताओं पर सबकी नजरें टिकी हैं। उपचुनाव के प्रचार में सचिन पायलट की दूसरी बार एंट्री को जातीय समीकरण साधने से जोडकर देखा जा रहा है, जिससे प्रचार के आखिरी वक्त में गुर्जर मतदाताओं को लामबंद किया जा सके।
इसी बीच सियासी समीकरण साधने के लिए प्रचार अभियान में एक बार फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की एंट्री होगी।
जानकारी के अनुसार रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा का रोड शो दौसा शहर के लालसोट रोड स्थित बरकत स्टैच्यू से रवाना होकर सब्जी मंडी के सामने से नया कटला होते हुए रेलवे स्टेशन से गांधी तिराहा पहुंचकर सम्बोधित करेंगे।
चुनाव प्रचार में सचिन पायलट की भी दूसरी बार एंट्री को जातीय समीकरण साधने से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे प्रचार के आखिरी वक्त में वोटर्स को लामबंद किया जा सके। इससे पहले भी पायलट ने पिछले दिनों ही दौसा से रवाना होकर कुंडल व सैंथल क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया था।