Diljit Dosanjh Left For Mumbai: दिलजीत दोसांझ जयपुर से मुंबई के लिए हुए रवाना:एयरपोर्ट पर दिलजीत ने हाथ जोड़कर धन्यवाद कहा
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ सोमवार को मुंबई के लिए रवाना हो गए। दिलजीत एयरपोर्ट पर लाल पगड़ी और ब्लैक टीशर्ट पहने हुए दिखे। टीशर्ट पर लाल रंग में जयपुर लिखा हुआ था।
उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर टी शर्ट पर लिखे जयपुर की तरफ इशारा करते हुए इस शहर के प्रति अपने प्यार को दर्शाया। उन्होंने कहा- जयपुर से बहुत प्यार मिला है। इस प्यार को कभी भुला नहीं पाऊंगा।
जयपुर एयरपोर्ट पर दिलजीत को देखने वालों की भीड़ लग गई थी। जहां एयरपोर्ट के अंदर स्टाफ ने भी एक लाइन बनाकर दिलजीत का स्वागत किया। जिसका दिलजीत ने हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि रविवार को जेईसीसी में दिलजीत का कॉन्सर्ट हुआ था। इसमें उन्होंने लोगों को एंटरटेन किया था। इस दौरान दिलजीत सिटी पैलेस में रॉयल डिनर के लिए भी पहुंचे। जहां उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व जयपुर के महाराजा पद्मनाभ सिंह ने उनका रॉयल वेलकम किया। जयपुर घूमने के साथ उन्होंने यहां अपनी आने वाली एक फिल्म का गाना रिकॉर्ड भी किया।
राजस्थानी पगड़ी को बताया शान
कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने एक दर्शक को स्टेज पर बुलाया जाे राजस्थानी पगड़ी पहने हुआ था। उन्होंने राजस्थान की पगड़ी को सलाम किया और कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि पंजाबी आ गए होए अब कह रहा हूं मारवाड़ी आ गए होए। हमारे देश की यही खूबसूरती हैं। हमारे यहां कुछ किलोमीटर पर बोली बदल जाती है। खाना बदल जाता है। लेकिन प्यार एक जैसा बना रहता है। मैं इस देश से प्यार करता हूं इसी संस्कृति की वजह से। कोई गुजरात से है। कोई हरियाणा से कोई पंजाब से और कोई राजस्थान से हम सभी को प्यार करते हैं।