Kapil Sharma: 500 थी पहली कमाई, आज 300 करोड़ के मालिक: कपिल शर्मा के बारे में कुछ खास बातेंः
कपलि शर्मा की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। और हम सभी के फेवरेट कपिल शर्मा है। आज हम कपिल शर्मा की कुछ खास बाते जानेगे।
कपिल शर्मा अपने कॉमेडिन्स शो की वजह से आज दुनिया में बहुत अच्छी जगह बना रःखी है बता दें। एक्टर ने अपनी मेहनत के दम पर इतना कुछ हासिल किया है। वही कपलि शर्मा अब सबसे अमीर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कॉमेडिन्स में शुमार हो गए हैं। उन को देखना और सुनना हर कोई पसंद करता है।
कपिल शर्मा जन्म 2 अप्रैल 1981 हुआ और वह एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन टेलीविज़न होस्ट, अभिनेता, डबिंग कलाकार, निर्माता और गायक हैं। शर्मा स्टैंड-अप कॉमेडी और टॉक शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो और द कपिल शर्मा शो के होस्ट हैं। और उन्हें पाँच भारतीय टेलीविज़न अकादमी पुरस्कार मिल चुके हैं ।
कपिल शर्मा की पहली सैलरी
कपिल शर्मा ने की पहली सैलरी सिर्फ 500 रुपये थी। और यह बात उन्होंने खुद अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड में बताई थी। इससे उन्होंने कैसेट प्लेयर खरीदा था।
सिंगापुर के होटल में मिली थी 25 हजार रुपये नौकरी
कपिल शर्मा को एक बार सिंगापुर में एक भारतीय रेस्टोरेंट में नौकरी का भी ऑफर मिला था। यहां उन्हें किशोर कुमार के सॉन्ग गाने थे, जिनके लिए 25 हजार रुपये की सैलरी मिल रही थी। लेकिन उनके मेंटॉर ने उन्हें समझाया कि तुम 20 हजार रुपये में सिंगापुर जाओगे और 5 हजार रुपये ही बचा पाओगे। इससे अच्छा है कि यहीं पर तुम्हारे लिए 10 हजार की नौकरी ढूंढ दूंगा। कपिल मान गए। इसके कुछ समय बाद कपिल शर्मा के पिता का निधन हो गया और फिर उन्हें कमाने के लिए उतरना ही पड़ा।
प्रसिद्धि की ओर बढ़ना 2007-2012
शर्मा ने 2007 में कॉमेडी रियलिटी टेलीविज़न शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का तीसरा सीज़न जीतने के बाद प्रसिद्धि पाई है। जिसके लिए उन्होंने ₹ 10 लाख का नकद पुरस्कार जीता था।
शो से जीती रकम से करवाई थी बहन की सगाई
कपिल शर्मा ने कॉमेडी की शुरुआत ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से की। लेकिन जब अमृतसर में इसके लिए ऑडिशन चल रहे थे। तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। लेकिन दिल्ली में हुए ऑडिशन के दौरान उन्हें चुन लिया गया। किस्मत देखिए कि कपिल शर्मा ने यह शो जीत लिया और उन्होंने 10 लाख रुपये जीते थे। जिससे उन्होंने बहन की सगाई करवाई थी।
22 साल की उम्र में हे पिता ने छोड़ दिया था साथ
22 साल की उम्र में सिर से पिता का उठा साया कपिल के पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जांच के इलाज के दौरान पता चला कि उन्हें कैंसर है। ये साल कपिल और उनके परिवार के लिए दुखों से भरा रहा। लंबे इलाज के बाद पिता का निधन हो गया, जिसके बाद आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। इस वक्त कपिल 22 साल के थे। पिता की मौत के बाद पुलिस विभाग में उन्हें नौकरी का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
2013 में कपिल ने कलर्स टीवी पर अपने बैनर K9 प्रोडक्शंस के तहत अपना खुद का शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल लॉन्च किया। उन्होंने एक काल्पनिक पारिवारिक शो के होस्ट बिट्टू शर्मा की भूमिका निभाई।
फिल्म फिरंगी की असफलता के सुसाइड करना चाहते थे कपिल 2015 में कपिल ने फिल्म किस किस प्यार करूं से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वो 2017 में फिरंगी में नजर आए थे। इसे उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया था और फिल्म को बनाने में कपिल ने 33 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए थे। रिलीज के बाद दर्शकों ने उसे पसंद नहीं किया, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।
इस नाकामी को कपिल बर्दाश्त नहीं कर पाए जिस वजह से वो डिप्रेशन में चले गए। फिल्म रिलीज के पहले भी उनकी हालात कुछ खास अच्छी नहीं थी। उन दिनों वो बहुत लो फील कर रहे थे। जिस वजह से उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था। घर की चारदीवारी में खुद को बंद कर दिया था। हालात इतने बदतर हो गए थे। कि उन्हें सुसाइड के ख्याल आने लगे थे। किसी से भी वो अपने मन की शेयर करने में हिचकते थे। इस असफलता के बाद उन्हें लोगों का सामना करने में डर लगता था। हालांकि परिवार की मदद से इस खराब परिस्थिति से खुद को बाहर निकाला।
सुनील ग्रोवर के साथ मारपीट की वजह से सुर्खियों में रहें सुनील ग्रोवर कपिल के शो का लंबे समय तक हिस्सा थे। लेकिन 2017 में दोनों का झगड़ा हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ऑस्ट्रेलिया टूर पर गए थे। जहां से लौटने के दौरान कपिल ने सुनील के साथ गाली गलौज कर दी। और उन्हें चप्पल तक फेंक कर मार दी। इसके बाद सुनील ने उनका शो छोड़ दिया और कभी वापस नहीं लौटे।
PM मोदी से किया था अच्छे दिन पर सवाल
कपिल ने एक बार PM मोदी को टैग करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा था कि वो पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपए का टैक्स दे रहे हैं और ऑफिस खोलने के लिये उन्हें BMC को 5 लाख रुपए की रिश्वत देनी पड़ी। क्या यही अच्छे दिन हैं?
कपिल और गिन्नी की लव स्टोरी
कपिल की मुलाकात गिन्नी से तब हुई थी, जब वो आईपीजे कॉलेज से पढ़ाई कर रहे थे। वहां पर वो पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्ट किया करते थे। उन्हीं दिनों वो स्टूडेंट्स का ऑडिशन लेने गिन्नी के कॉलेज गए थे। गिन्नी भी ऑडिशन देने आईं थीं और यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई। उस वक्त गिन्नी 19 साल की और कपिल 24 साल के थे। ऑडिशन के दौरान उनको गिन्नी का काम काफी पसंद आया। धीरे-धीरे वो भी कपिल को पसंद करने लगीं। रिहर्सल के टाइम वो कपिल के लिए खाना भी ले जाया करती थीं।
330 करोड़ है कपिल की कुल नेटवर्थ
330 करोड़ है कपिल की कुल नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल की नेट वर्थ करीब 330 करोड़ रुपए है। कपिल के पास सवा करोड़ की वॉल्वो एक्स सी 90 और 1 करोड़ 20 लाख की मर्सिडीज बेंज एस350 सीडीआई है। कपिल ने 2013 में 60 लाख में रेंज रोवर इवोक खरीदी थी। कपिल ने 5.5 करोड़ रुपए की लग्जूरियस वैनिटी वैन खास अपने लिए बनवाई है।
कपिल साल में 15 करोड़ रुपए तो इनकम टैक्स भरते हैं। वहीं कपिल के पास पंजाब में एक आलीशान फार्म हाउस है। जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपए है। कपिल मुंबई में जिस अपार्टमेंट में रहते हैं। उसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है।