Cyclone Dana IMD Weather Update: साइक्लोन ‘दाना’: आज रात ओडिशा से टकराएगा: किस ने दिया तूफान को “दाना” नाम
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान दाना 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा। इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए NDRF की टीमें तैनात की गई हैं।
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 24 अक्टूबर की देर रात करीब 2 बजे ओडिशा के तट से टकराएगा। ‘दाना’ 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा तट की तरफ बढ़ रहा है। यह भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा पोर्ट के पास लैंड करेगा। तूफान का सबसे ज्यादा असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर होगा।
मौसम विभाग के अनुसार
इस चक्रवाती तूफान की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं चलेंगी। और इस दौरान राज्य में भारी बारिश होने की आशंका है। बताया जा रहा है। कि 24 से 26 अक्टूबर तक कई राज्यों में खासकर ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने ओडिशा के पुरी खुर्दा गंजम और जगतसिंहपुर जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही NDRF ODRF और फायर ब्रिगेड की 288 टीमें तैनात हैं। संभावना है कि तूफान दाना पुरी के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों से टकराएगा।
चक्रवाती तूफान दाना की आशंका को देखते हुए रेलवे ने 150 से ज्यादा एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम 6 बजे से कल सुबह 9 बजे तक फ्लाइट सेवा भी बंद रहेगी
दो एयरपोर्ट पर 16 घंटे फ्लाइट कैंसिल, 552 ट्रेनें रद्द
भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम 5 बजे से 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक 16 घंटे फ्लाइट्स कैंसिल रहेंगी।
इधर साउथ ईस्ट रेलवे ने 150 ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198 ईस्टर्न रेलवे ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। कुल 552 ट्रेनें रद्द की गई हैं।
ओडिशा में NDRF और फायर ब्रिगेड की 288 टीमें तैनात
ओडिशा ने नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (NDRF), ओडिशा डिजास्टर रिलीफ फोर्स (ODRF) और फायर ब्रिगेड की 288 टीमें तैनात की हैं। तूफान से प्रभावित 14 जिलों के स्कूल-कॉलेज 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इन जिलों में सभी टूरिज्म पार्क के साथ ओडिशा हाईकोर्ट को भी 25 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है। सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
साइक्लोन ‘दाना’ का 7 राज्यों में असर
ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश,झारखंड, छत्तीसग़ढ, तमिलनाडु, बिहार इन 7 राज्यों में तूफान का ज्यादा असर देखने के लिए मिलेगा।
‘दाना’ नाम सऊदी अरब ने दिया, इसका मतलब उदारता
तूफान का ‘दाना’ नाम सऊदी अरब ने दिया है। इसका मतलब उदारता होता है। अगर किसी आंधी की गति 62 किमी प्रति घंटे से अधिक है तो इसे एक विशेष नाम देना जरूरी हो जाता है। यही तूफानी हवा अगर 137 किमी प्रति घंटे तक पहुंचती है या पार हो जाती है, तो इसे चक्रवाती तूफान कहते हैं।