UAE Investment in Rajasthan: राजस्थान के विकास की रफ्तार हुई तेज: विदेशी सरकारें खुद आगे बढ़कर कर रहीं राजस्थान में निवेश
राजस्थान के विकास की रफ्तार को तेज करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राइजिंग राजस्थान समिट के लिए देश-विदेश की यात्राएं करके निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं। आज मुख्यमंत्री अपने निवास पर सीएम भजनलाल शर्मा ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ तीन लाख करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू साइन किया।
यूएई के निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अल सुवैदी और उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यूएई राजस्थान में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में तीन लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा। यह निवेश प्रदेश के पश्चिमी जिलों में 60 गीगावाट क्षमता की सोलर विंड एवं हाइब्रिड परियोजना की स्थापना के लिए किया जाएगा।
अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में यूएई राजस्थान में करेगा निवेश
यूएई राजस्थान में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में तीन लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और यूएई के निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अल सुवैदी की उपस्थिति में इस निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह निवेश प्रदेश के पश्चिमी जिलों में 60 गीगावाट क्षमता की सोलर विंड एवं हाइब्रिड परियोजना की स्थापना के लिए किया जाएगा।
विदेशी सरकारें खुद आगे बढ़कर कर रहीं राजस्थान में निवेश
मुख्यमंत्री द्वारा राइजिंग राजस्थान समिट के तहत किए जा रहे प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश में निवेश की विश्वसनीयता बढ़ी हैं। समिट के तहत अब तक निजी बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा निवेश किया जा रहा था। लेकिन अब एक कदम आगे बढ़कर ‘संयुक्त अरब अमीरात सरकार’ द्वारा सरकारी फंड से प्रदेश में निवेश के लिए यह महत्वपूर्ण एमओयू किया गया है। इस ऐतिहासिक एमओयू के तहत राज्य में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में तीन लाख करोड़ रुपए का निवेश आएगा।
मुख्यमंत्री शर्मा ने इस मौके पर कहा कि केन्द्र सरकार ने देश में 500 गीगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राजस्थान को 250 गीगावाट के सौर संयंत्र लगाने होंगे। यूएई के साथ यह साझेदारी इस लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और यह परियोजना ऊर्जा उत्पादन में वांछित बदलाव लेकर आएगी।