Jaipur: शरद पूर्णिमा उत्सव से आपत्ति होने पर RSS के 10 कार्यकर्ता को चाकू से बुरी तरह गोदा
जयपुर : शरद पूर्णिमा जागरण में गुरुवार रात 10 बजे नसीब चौधरी और उसके बेटे ने प्रोग्राम को लेकर आपत्ति जताई। माहौल बिगड़ने पर दोनों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 10 लोगो पर चाकू और डंडे से हमला किया। जिससे 8,10 लोग घायल हो गए। गर्मागर्मी में बात खूनखराबे तक पहुंच गई । हमलावरों ने पेट-छाती पर चाकू से वार किए ।
शंकर बागड़ा, मुरारीलाल, राम पारीक, लाखन सिंह जादौन, पुष्पेंद्र और दिनेश शर्मा सहित अन्य का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घायलों को SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया । इस मामले पर करणी विहार पुलिस का कहना है की शरद पूर्णिमा जागरण में खीर बाटी जा रही थी तभी जागरण से परेशान होकर पड़ोस में रहने वाले 2 लोगों ने जागरण को लेकर आपत्ति जताई। माहौल गरम होने पर दोनों पिता बेटे ने लोगों को बुलाकर हमला किया।
हमले को लेकर गुस्साए लोगों ने दिल्ली-अजमेर हाईवे जाम किया।
हमले से नाराज़ लोगों ने दिल्ली-अजमेर हाईवे को भी जाम कर दिया था। मामले को लेकर भरी भीड़ जमा हो गई थी । पुलिस के समझाने के बाद लोगो ने रात करीब डेढ़ बजे जाम हटाया। पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने नसीब चौधरी और उसके बेटे को हिरासत में लिया। अन्य आरोपियो की तलाश जारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने थाने का भी घेराव किया। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
सूत्रों की माने तो राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, विधायक गोपाल शर्मा सहित अन्य लोग घायलों का हालचाल पूछने पहुंचे। डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने कहा – घटना में 7 से 8 लोग घायल। उन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल भर्ती करवाया है।