Flight Bomb Threat: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी: ये फ़र्ज़ी धमकिया बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मंगलवार को सात विमानों में बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसमें एअर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जा रही फ्लाइट भी शामिल है फ्लाइट्स में बम होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर सभी फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराई
15 अक्टूबर को सिंगापुर वायुसेना ने एयर इंडिया के विमान को सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारने के लिए दो लड़ाकू विमान भेजे, क्योंकि विमान में बम होने का संदेह था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विमानों को बम से उड़ाने धमकी भरे मैसेज मिले लेकिन समझ ये नहीं आ रहा की ये सब काम करवा कौन रहा है इस से पहले रेलवे ट्रैक के साथ छेड़खानी की गयी थी और अब विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। इन सब से घुमरा करने के पीछे बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिस तो नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी: ये फ़र्ज़ी धमकिया की बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीकी जा रही है।
सोमवार को मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को भी बम उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे सैकड़ों यात्रियों और एयरलाइन कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था जांच के बाद इन धमकियों को फ़र्ज़ी करार दिया गया था।
पिछले कुछ दिनों से कई विमानों में बम होने की इसी तरह की धमकी भरी सूचनाएं मिल रही हैं। अब तक ये सूचनाएं जांच के बाद गलत साबित हुई हैं। सोमवार को मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की धमकी मिली।
बता दे की चार अलग-अलग ‘एक्स’ अकाउंट से मुंबई से रवाना होने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संबंध में ऐसे ही धमकी भरे पोस्ट जारी किए गए थे।
प्लेन में बम की अफवाह उड़ाने पर यह सजा
फेक न्यूज़ फालना अपने आप में एक जुर्म है. लेकिन अगर आप बम होने की फैलाते हैं तो यह काफी घातक भी है. इससे न सिर्फ सरकार को बल्कि देश के नागरिकों को भी काफी नुकसान होता है. इस तरह के केस में झूठी धमकी देने वाले या अफवाह उड़ाने वाले शख्स को 10 साल तक की जेल हो सकती है.
इसके साथ इस तरह के मामलों में मोटा जुर्माना भी लगाया जा सकता है. अगर स्थिति ज्यादा गंभीर होती है तो अपराधी को दोषी पाए जाने पर अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है.
अधिकांश विमानों को सोशल मीडिया पर धमकियां मिलीं
चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से ज़्यादातर विमानों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकियां मिली थीं। जिन विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं, उनमें तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें थीं। इन विमानों में सैकड़ों यात्री सवार थे, जिन्हें धमकियों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। जांच के दौरान किसी भी विमान में न तो बम मिला और न ही कोई आपत्तिजनक चीज़।