Bjp Leader Advises Salman Khan: पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की दी सलाह:’सलमान प्लीज बिश्नोई से माफी मांग लो…..
मुंबई में NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ऐसे में अब बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज में अभी भी एक्टर के प्रति नाराजगी है, इसलिए सलमान अपनी गलती के लिए उनसे माफी मांग लें।
देशभर में फैला है बिश्नोई का नेटवर्क…
हरनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘करीब 23-24 साल पहले सलमान खान एक फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान गए थे. वे शिकार करने गए और एक काले हिरण को मार दिया. काले हिरण की बिश्नोई समाज में घर-घर पूजा होती है. पूरे देश में जहां-जहां बिश्नोई समाज के लोग हैं, उनके अंदर इसको लेकर आक्रोश है. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और मामला कोर्ट में पहुंचा. निचली अदालत से सलमान खान को पांच साल की सजा हुई।
मैं चाहता हूं सलमान मांफी मांग लें
बीजेपी पूर्व सांसद ने कहा, इंसान से गलतियां होती हैं और सलमान खान बहुत लोकप्रिय व्यक्ति हैं. उनके बहुत बड़ी संख्या में फॉलोअर हैं. इस विवाद को सुलझाने के लिए मैंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनसे अपील की. इस विवाद को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका पश्चाताप करना और माफी मांगना है. माफी मांगने से किसी व्यक्ति का कद, प्रतिष्ठा कम नहीं होता है. बल्कि, गलती को स्वीकार करना उसके कद को बढ़ता है. सलमान खान को मेरी राय है कि इस विवाद को समाप्त करें।
पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने लिखा की
प्रिय @BeingSalmanKhan (सलमान खान )
काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया।
जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है।
व्यक्ति से गलती हो जाती है। ‘
सलमान खान को क्यों मारना चाहता है बिश्नोई?
इससे पहले भी हरनाथ सिंह यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सलमान खान और काले हिरण की तस्वीर पोस्ट की. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, प्रिय सलमान खान काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है, उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पकाकर खा लिया. जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है…व्यक्ति से गलती हो जाती है. आप बड़े अभिनेता हैं, देश में बड़ी संख्या में लोग आपसे स्नेह करते हैं. मेरा आपको सद्परामर्श है कि आपको बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगना चाहिए.
सलमान पर काला हिरण मारने का आरोप, जेल भी हुई थी
सलमान खान पर आरोप है कि फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान राजस्थान के जंगलों में उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था। सलमान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम कोठारी पर भी आरोप लगे थे। बिश्नोई समाज ने तब सलमान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। सलमान को इसके लिए जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा भी सुनाई थी। हालांकि, बाद में उन्हें बेल मिल गई थी।
14 अप्रैल को हुई थी एक्टर के अपार्टमेंट पर फायरिंग
14 अप्रैल को सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी। घटना के दो महीने बाद सलमान ने मुंबई पुलिस को बयान दिया था। उन्होंने कहा था’बार-बार अलग-अलग लोगों के निशाने पर आने से मैं थक गया हूं। पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, जुर्माने लगे हैं। कई केसों में फंसा हूं। मैं फ्रस्ट्रेट हो चुका हूं। मैं पहले से ही कोर्ट से सजा पा चुका हूं।’