Hina Khan: कैंसर से लड़ रहीं हिना खान: हिना खान की आंखों में बची सिर्फ एक पलक
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस ‘हिना खान’ इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. वो कैंसर से जंग लड़ रही हैं. हिना खान बहुत मोटिवेशन और पॉजिटिविटी के साथ इससे डील कर रही हैं. हिना ने आंख की दो फोटोज शेयर की हैं, इसमें हिना बता रही हैं उनकी अब सिर्फ एक पलक बची है. हिना ने एक पोस्ट शेयर की और बताया कि उनका मोटिवेशन क्या है. उन्होंने कहा, ‘मेरी आखिरी कीमो में अकेली पलक मेरी मोटिवेशन है. इस मुश्किल समय को भी पार कर लेंगे. मैंने एक दशक से या उससे भी ज्यादा समय से फेक पलकें नहीं लगाई हैं, लेकिन अब मुझे लगानी पड़ रही हैं मेरे शूट के लिए. कोई ना, सब ठीक हो जाएगा।
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ बहादुरी से लड़ रही हैं. इस दौरान वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने हेल्थ से जुड़े अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं. आपको बता दें कि इससे पहले हिना खान ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान उन्हें म्यूकोसाइटिस बीमारी हो गई है. उन्होंने लिखा था- ‘कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट्स म्यूकोसाइटिस है. हालांकि मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टरों की एडवाइज फॉलो कर रही हूं. अगर आपमें से कोई भी इससे गुजर चुका है या कोई यूजफुल रेमिडी जानता है तो प्लीज सजेस्ट करें ये सच में मुश्किल है जब आप खा नहीं सकते. इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी ।
जून 2024 में पता चला कि हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है. वो कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इस खबर को शेयर किया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनका इलाज शुरू हो चुका है।
हिना खान रियलिटी शो फियर फैक्टर
खतरों के खिलाड़ी 8 और बिग बॉस 11 में उपविजेता रही थी. इसके बाद उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की 2′ में कोमोलिका चौबे का नकारात्मक किरदार निभाया था. 2020 ओटीटी प्लैटफॉर्म पर शुरुआत करते हुए उन्होंने वेब सीरीज डैमेज्ड 2’ में गौरी बत्रा का रोल निभाया था ।
उनका जन्म 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर में एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके पिता असलम खान हैं. उनका एक छोटा भाई आमिर खान है, जो एक ट्रैवल एजेंसी कंपनी के मालिक हैं. हिना ने 2009 में गुड़गांव के सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) पूरा किया ।