VIP Dusshera 2024 in Delhi: दिल्ली का ये दशहरा है कुछ हटके: कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,सहित बॉलीवुड सितारे शामिल
देशभर में आज दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है. अलग-अलग राज्यों में रावण दहन की तैयारी चल रही है. राजधानी दिल्ली में भी अलग-अलग मैदानों में रामलीला और दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है. दिल्ली में लाल किले पर श्री धार्मिक लीला कमेटी की ओर से चल रही वहीं राजधानी में रावण दहन भी बड़े धूमधाम से किया जाता है. इस बार यहां अलग-अलग कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी व बॉलीवुड सितारे अजय देवगन और करीना कपूर शामिल होंगी ।
कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता व सचिव प्रदीप शरण ने बताया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उनका न्यौता स्वीकार कर लिया है. उन्होंने विजय दशमी के दिन लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क में आयोजित लीला में आने की स्वीकृति दे दी है. उनके आगमन के मद्देनजर कमेटी ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. उधर कमेटी के प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि विजयदशमी के दिन देश के कई अन्य बड़े नेता भी उनके यहां पर राम-रावण युद्ध देखने के लिए आएंगे. साथ ही कई देशों के राजदूत भी उनके रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
फिल्मी सितारों को भी न्योता
ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित होने वाली लव कुश रामलीला में इस बार दशहरा के अवसर पर रावण दहन के लिए फिल्मी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया के मशहूर अभिनेता अजय देवगन, जाने माने फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी व बॉलीवुड हीरोइन करीना कपूर ने आने के लिए सहमति दी है।
120 फीट तक के बनाए गए पुतले
उन्होंने यह भी बताया कि रामलीला स्थल लाल किला मैदान पर दशहरा पर्व के लिए 120-110-100 फीट हाइट के रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले लगाए गए हैं. जब रावण के पुतले पर तीर चलेगा तो नाभी से अमृत गिरेगा, आंखे मटकेंगी, आंखो से खून के आंसू टपेंगे, हाथ में तलवारें घुमती नजर आएंगी, गले की मालाएं रंग- बिरंगी अलग अलग रंगों में नजर आएंगी और मुंह से हे राम, हे राम का उद्घोष करते हुए पुतले का दहन होगा।
यह रहेगा मुख्य आकर्षण
गौरतलब है कि द्वारका सेक्टर-10 स्थित रामलीला ग्राउंड में द्वारका श्री रामलीला सोसायटी द्वारा पिछले कई वर्षों से रामलीला का मंचन और रावण दहन किया जा रहा है, जिसमें भारी संख्या लोग रामलीला और रावण दहन देखने के लिए पहुंचते हैं. इस रामलीला में दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ चुके हैं. इस बार 211 फीट ऊंचा रावण का पुतला लोगों का ध्यान खींच रहा है।