J-K Assembly Election Result: जम्मू कश्मीर में हुआ बीजेपी का चमत्कार: J-K में फूंका था चुनावी बिगुल
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. 90 सीटों वाली विधानसभा में से 42 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने जीत हासिल की. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्र शासित प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी. उसे 29 सीटों पर जीत मिली. ये चुनाव अरविंद केजरीवाल की पार्टी के लिए भी खास रहा. वो यहां पर खाता खोलने में सफल रही. आप ने जम्मू कश्मीर की उस सीट पर जीत हासिल की जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी बिगुल फूंका था. पीएम मोदी ने 14 सितंबर को डोडा में रैली कर जम्मू कश्मीर में चुनावी अभियान का आगाज किया था. यहां से आप के मेहराज मलिक ने इतिहास रचा ।
मेहराज ने 23 हजार 228 वोट हासिल किए. मलिक ने 4 हजार 538 वोटों से जीत दर्ज की. बीजेपी के गजय सिंह राना 18 हजार 690 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे नंबर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के खालिद रहे. उन्हें 13 हजार 334 वोट मिले।
45 साल बाद किसी पीएम की हुई थी रैली
चार दशकों यानी 45 साल बाद किसी प्रधानमंत्री की डोडा में रैली हुई. 1979 में इंदिरा गांधी ने डोडा में जनसभा को संबोधित किया था. डोडा कई दशकों तक आतंकवाद से प्रभावित रहा है. डोडा चिनाब क्षेत्र के नाम से मशहूर है. चिनाब क्षेत्र में आठ विधानसभा सीटें हैं।
राजनीतिक दलों का वोट शेयर क्या रहा?
वहीं सात निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. इस बार नोटा पर भी लोगों ने भरोसा जताया है. लगभग 84397 के साथ नोटा को 1.48 फीसदी वोट मिला है. अगर बाकी पार्टियों के वोट शेयर की बात करें तो BJP का 25.64 प्रतिशत, INC का 11.97, JKN का 23.43 प्रतिशत, AAP का 0.52 प्रतिशत, AIFB का 0.02 प्रतिशत, BSP का 0.96 प्रतिशत रहा।
इसके अलावा CPI(M) का 0.59 प्रतिशत, JD(U) का 0.13 प्रतिशत, JKNPPB का 0.13 प्रतिशत, JKNPPI का 1.16 प्रतिशत, JKPDP का 8.87 प्रतिशत, NCP का 0.03 प्रतिशत, RASLJP का 0.02 प्रतिशत, SHS (UBT) का 0.05 प्रतिशत, SHSUBT का 0.00 प्रतिशत, SP का 0.14 प्रतिशत और अन्य का 24.83 फीसदी रहा।
कहां मिली सबसे बड़ी जीत? 45 साल बाद किसी पीएम की हुई थी रैली
सबसे बड़ी जीत की बात करें तो वो भारतीय जनता पार्टी के देवेन्द्र सिंह राणा की रही. देवेन्द्र सिंह राणा ने नगरोटा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के जोगिंदर सिंह को 30472 वोट से हराया है. जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज में वोटिंग हुई थी. यहां पहले चरण के तहत 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण के तहत 1 अक्तूबर को वोटिंग हुई थी. तीनों फेज में मिलाकर 63.45 फीसदी वोटिंग हुई थी।
पाडर-नागसेनी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. सुनील शर्मा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की पूजा ठाकुर को हराया. सुनील शर्मा को 1546 वोटों से जीत मिली. बनिहाल में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. यहां पर एनसी के सजाद शाहीन को जीत मिली. बीजेपी चौथे स्थान पर रही. पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भट्ट 6 हजार 285 वोट हासिल करने में ही कामयाब रहे. सजाद शाहीन को जीत 6 हजार से ज्यादा वोटों से मिली.
यानी चिनाब क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में से 4 पर ही बीजेपी को जीत मिली. जिन सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की वो डोडा पश्चिम, भद्रवाह, किश्तवाड़, पाडर-नागसेनी है।