Haryana Assembly Election 2024: कलानौर में सबसे ज्यादा 40.02% मतदान: हरियाणा में 1 बजे तक 37% मतदान: हिसार में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस समर्थक
हरियाणा में 90 सीटों पर आज वोये जारी है बार के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी और बीएसपी के बीच मुकाबला है. 1031 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
. अब बदलाव की हवा चल पड़ीः अशोक तंवर
कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने सिरसा में कहा, “अब बदलाव की हवा चल पड़ी है, वो हवा कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाएगी. हम अपने सारे वादे पूरे करेंगे. आज हमें हरियाणा और यहां के लोगों के बारे में सोचना चाहिए. आज सिर्फ कांग्रेस ही लोगों का भला कर सकती है।
. जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगीः तरुण चुघ
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा, “यह लोकतंत्र का महापर्व है, मैं जनता से इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करता हूं… इस चुनाव में जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी. हरियाणा में कांग्रेस सत्ता के लालच में संघर्ष कर रही है, इनके पास कोई विजन नहीं है. जनता इनका असली चेहरा जानती है. निश्चित तौर पर जनता प्रधानमंत्री मोदी की टीम को चुनेगी जो गरीबों, महिलाओं और किसानों को समर्पित है. परिवारवादी लोग हारेंगे और हमारी जीत होगी।
. फरीदाबाद और गुरुग्राम सबसे कम वोटिंग
हरियाणा में दोपहर 1 बजे तक फरीदाबाद और गुरुग्राम सबसे कम वोटिंग हुई है।
. 01 बजे तक की वोटिंग
पंचकूला 38.7
अंबाला 42.2
यमुनानगर 47.4
कुरुक्षेत्र 43.9
कैथल 44.5
करनाल 41.1
पानीपत 42.4
सोनीपत 38.6
जींद 43.5
फतेहाबाद 42.8
सिरसा 39.5
हिसार 41.4
भिवानी 40.2
चरखी दादरी 40.8
रोहतक 37.9
झज्जर 40.3
महेन्दरगढ़ 38.9
रेवाड़ी 38.2
गुरुग्राम 33.2
मेवात 45.1
पलवल 41.3
फरीदाबाद 32.3
1 बजे तक 37 फीसदी मतदान
हरियाणा में 1 बजे तक 36.69 फीसदी मतदान हुआ है. 47% के साथ वोटिंग में यमुनानगर सबसे आगे चल रहा है. फरीदाबाद में सबसे कम 32.5 फीसदी वोटिंग हुई है। .
. हिसारः नारनौंद में बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े
हिसार के नारनौंद में वोटिंग के दौरान झड़प की खबर है. बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए है।
. कांग्रेस आ रही, बीजेपी जा रहीः हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “सभी मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करें. लोगों ने मन बना लिया है, इस बार कांग्रेस की सरकार कांग्रेस आ रही है, बीजेपी जा रही है।
. सभी वोटर्स करें वोटः PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पोस्ट कर कहा कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं.
इस बार के चुनाव में 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ-साथ कांग्रेस ने भूपेंद्र हुड्डा, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और आईएनएलडी के अभय चौटाला की किस्मत दांव पर लगी है. अंबाला कैंट में बीजेपी के अनिल विज तो जुलाना सीट से विनेश फोगाट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार प्रदेश के 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान के लिए प्रदेश में 20 हजार 632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस बार के चुनाव में एक तरफ बीजेपी हैट्रिक लगाने की कोशिश में है तो दूसरी ओर कांग्रेस 10 साल का सूखा खत्म करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाई हुई है. इसके अलावा जेजेपी भी अपनी सियासी जमीन बचाने में जुटी हुई है।