Anupam Kher photo on 500 rs notes : गुजरत से आया अजब- ग़जब मामला सामने बापू की जगह 500 के नोटों पर छाप दिया अनुपम खेर का फोटो
टेक्नोलॉजी के जमाने में आजकल कुछ भी संभव है। खासकर जब से ये AI आया है तो चीजें और खराब होती जा रही हैं। बीच में तो सेलेब्स के डीपफेक वीडियोज वायरल हो रहे थे। और अब अनुपम खेर की फोटो को 500 की नोट पर महात्मा गांधी की जगह ही छाप दिया गया है। जिसका वीडियो खुद एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और हैरानी जताई है
अनूप खेर ने खुद की शेयर न्यूज़
अनुपम खेर ने एक न्यूज शेयर की है। जिसमें दिखाया जा रहा है कि 500 की नोट पर उनकी तस्वीर छपी हुई है। मामला गुजरात का है, जहां पर ये नोट पकड़े गए हैं और अब वायरल हो रहे हैं। एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘लो जी कर लो बात। 500 के नोट पर गांधी जी की फोटो की जगह मेरी फोटो? कुछ भी हो सकता है।’
आखिरकार मामला क्या है ?
अब बताते हैं आखिर मामला है क्या! दरअसल गुजरात के अहमदाबाद के सराफा व्यापारी के साथ बड़ा स्कैम हो गया. उन्होंने ही FIR दर्ज कराई, जिसके बाद ये पूरा मैटर खुला. हालांकि इस FIR में किसी का नाम नहीं है. अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. मेहुल ठक्कर के अनुसार कुछ लोगों ने उनसे 2100 ग्राम सोना खरीदने की इच्छा जताई. साथ ही उनसे ये रिक्वेस्ट की, वो ये सोना अहमदाबाद की एक जगह नवरंगपुरा में डिलीवर कर दें. मेहुल मान गए. उन्होंने अपने एक कर्मचारी के हाथों सोना पहुंचाया.
यह पढ़े पूरी खबर
सोना दो लोगों को डिलीवर किया गया, और बदले में एक प्लास्टिक बैग उन लोगों ने दिया. आरोपियों ने कहा कि इस बैग में 1.3 करोड़ रुपए हैं. चूंकि सोना 1.6 करोड़ का था. इसलिए आरोपियों ने बचे हुए 30 लाख रुपए पास की एक दुकान से लाकर देने की बात कही. ठक्कर का कर्मचारी इंतजार करता रह गया, आरोपी भाग गए. बाद में पता चला उस बैग में भी जाली नोट हैं. इस पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर छपे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही