CM Bhajanlal sharma: चित्तौड़गढ दौरे पर :सीएम बोले-हमारे मंत्री गांव-ढाणी में, आपके जैसे होटलों में नहीं ,हमारा एक एक कार्यकर्ता जनता के पास गया
सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार में हुई बाड़ेबंदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा- कुछ नेता हैं, जिनको समय मिला, तब तो वे होटलों में बंद रहे। अब वे हमसे कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी और मंत्री जी भ्रमण कर रहे हैं।
चित्तौड़गढ़ में अनगढ़ बावजी में सभा में सीएम ने कांग्रेस की ओर से उनके विदेश दौरे को लेकर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा- आपने तो होटलों में मौज मारी थी। हमारे मंत्री एक-एक ढाणी, गांव और पूरे राज्य में जा रहे हैं।
सीएम ने कहा- हमारा एक मंत्री किसी जिले में है तो दूसरा मंत्री किसी और जिले में जा रहा है। आपकी तरह होटलों में नहीं है। आप जो ट्वीट करके कह रहे हैं तो अपने समय के ट्वीट भी देख लेना। आपने कितने ट्वीट किए हैं। चुनाव से पहले हमारा एक-एक कार्यकर्ता जनता के पास गया था। राजस्थान की जनता के पास संकल्प पत्र के माध्यम से जो वादा किया था, उस पर विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारी सरकार एक-एक वादे को पूरा करेगी।
1008 जोड़ों ने किया पौधों का रुद्राभिषेक
चितौड़गढ़ दौरे पर रहे सीएम ने नरबदिया स्थित अनगढ़ बावजी के दर्शन किए। उसके बाद उन्होंने यहां ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत करते हुए पौधारोपण किया। इससे पहले सभा स्थल पर ही 1008 जोड़ों ने पीपल, बड़, नीम, अर्जुन, शमी जैसे पौधों की पूजा अर्चना करते हुए रुद्राभिषेक किया
अनगढ़ बावजी समिति की ओर से पांच बीघा में बनेगी गोशाला
कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा- ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान निरंतर चलता रहेगा। इसके बाद पंचायती राज क्षेत्र में या फॉरेस्ट की जमीन जहां पर पानी की व्यवस्था हो और बाउंड्री भी हो, ऐसी जगह पर सघन पौधारोपण किया जाएगा। अनगढ़ बावजी समिति की ओर 5 बीघा जमीन ली गई है, जहां पर गोशाला की शुरुआत की जाएगी।
मुख्यमंत्री के साथ चित्तौड़गढ़ दौरे पर देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, राजस्व मंत्री हेमंत मीना, समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत और सहकारिता मंत्री गौतम दक भी थे