उदयपुर. उदयपुर में हुए उपद्रव के बाद शांति बहाल हो ही रही थी आज सुबह फिर बड़ा बवाल हो गया. शहर के मुखर्जी चौक पर दो समुदाय आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों में बहस हो ही रही थी कि सूचना पर वहां भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया. लेकिन एकबारगी तो हालत देखकर पुलिस प्रशासन की सांसें फूल गई. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार चाकूबाजी में घायल हुए स्टूडेंट की मां रविवार को सुबह उससे मिलने के लिए एमबी अस्पताल गई थीं. लेकिन उसे वहां बेटे से मिलने नहीं दिया गया और वापस घर भेज दिया गया. इससे उसे गुस्सा आ गया और वह घर आ गईं. बाद में वह मुखर्जी चौक पर जाकर धरने पर बैठ गई. उसके बाद घायल छात्र के आस पड़ोस की दर्जनों महिलाएं भी उसकी मां के समर्थन में आ गईं और वे भी वहां धरने पर बैठ गईं.
दुकानें बंद करवाते ही फैलने लग गया तनाव
इस दौरान वहां एकत्र हुए लोगों ने मुखर्जी चौक पर स्थित सब्जियों की दुकानों को बंद करवाया दिया. इस चौक पर सब्जी मंडी है. इस मंडी में अधिकांश दुकानें समुदाय विशेष की है. दुकानें बंद कराते हुए वे लोग भी आक्रोशित हो गए. बाद में समुदाय विशेष के लोगों की भीड़ भी वहां जुटना शुरू हो गई. देखते ही देखते पीड़ित पक्ष और समुदाय विशेष के लोग आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों में बहसबाजी होने से वहां तनाव फैलने लग गया.
मुखर्जी चौक पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भारी पुलिस जाब्ता लेकर वहां दौड़े. उन्होंने बीच बचाव कर बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत करवाया. शांत होता माहौल फिर से ना बिगड़े इसके लिए वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. बहरहाल मौके पर शांति बनी हुई है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. वह प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए है.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 09:48 IST