Seva Pakhwada 2025: बहरावंडा खुर्द और छान में विधायक गोठवाल का जनसंवाद: सरकारी योजनाओं पर दी जानकारी
खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने नगर पालिका क्षेत्र खंडार, ग्राम बहरावंडा खुर्द और छान में GST की नई दरों और कर व्यवस्थाओं के लाभ के बारे में आमजन और व्यापारियों के साथ विस्तृत संवाद किया।

विधायक ने कहा कि प्रदेशवासियों को नई कर व्यवस्थाओं और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है ताकि जनता का अधिकतम लाभ सुनिश्चित हो सके।
सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना से लाखों बहनों को धुएं से मुक्ति मिली है, वहीं ऑपरेशन गंगा और ऑपरेशन देवी शक्ति जैसी पहलों ने देश को ऐतिहासिक उपलब्धियां दी हैं।
विधायक ने GST उत्सव को आमजन और व्यापारियों के लिए राहत देने वाला कदम बताया और कहा कि सरकार की नीतियां पारदर्शिता और सरलता के साथ अंतिम पंक्ति तक लाभ पहुँचाने का प्रयास कर रही हैं। इस अवसर पर विधायक के साथ खंडार मंडल अध्यक्ष महावीर गंडासिया, जिला महामंत्री बाबूलाल मीणा, जिला मंत्री श्री गंगा शंकर गौतम, सरपंच जुगल जाट, व्यापारी वर्ग के दिलीप गर्ग, श्याम मथुरिया, वेद प्रकाश गौतम, युवा मोर्चा अध्यक्ष बेटी तिवारी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पुष्कर सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सरकार की पहलों की सराहना की और आश्वस्त किया कि वे GST और अन्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करेंगे।

