Statue Of Unity Events: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पहली बार मिलिट्री परेड: हर साल मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस
केवड़िया (गुजरात)गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया स्थित एकता नगर में इस बार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती विशेष रूप से मनाई जाएगी। 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलने वाले इस भव्य कार्यक्रम में पहली बार 11 हजार लोगों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। दिल्ली के गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के बाद यहां तीसरी सबसे बड़ी मिलिट्री परेड भी आयोजित की जाएगी।
31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर यह आयोजन अब हर साल आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही आईएएस ट्रेनीज का कोर्स भी अब यहां आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री का भाषण भी होगा। इससे पहले यह कार्यक्रम मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी में होता था।

रोशनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होगा आयोजन का आगाज
सेलिब्रेशन की शुरुआत 15 अक्टूबर को रोशनी के कार्यक्रम ‘ब्लैक बुल’ से होगी। 30 और 31 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री सरदार पटेल की पद पूजा करेंगे और इसके बाद ‘एकता परेड’ निकाली जाएगी।

भारत पर्व और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का आयोजन
1 नवंबर से 15 नवंबर तक पहली बार भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकल प्रोडक्ट्स और खाने-पीने के स्टॉल लगाए जाएंगे। 15 नवंबर को आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती भी बड़े पैमाने पर मनाई जाएगी।
ग्रीन कॉन्सेप्ट पर विकसित एकता नगर
केवड़िया में स्थित एकता नगर पूरी तरह पर्यावरण-अनुकूल है। यहां रेलवे स्टेशन सोलर प्लांट से चल रहा है और वातानुकूलित बस स्टैंड से हर 5 मिनट में फ्री बस सेवा मिलती है। ई-बसों से पर्यटकों को 21 किलोमीटर क्षेत्र में घुमाया जाता है।
नगर में ट्राइबल समुदाय की महिलाएं ई-रिक्शा चलाती हैं और पारंपरिक खाने का भी प्रबंध करती हैं, जिससे स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिल रहा है।

टूरिस्ट आकर्षण और इको-फ्रेंडली जोन
एकता नगर में नौका विहार, रिवर राफ्टिंग, चिल्ड्रन न्यूट्रीशन पार्क, नर्मदा आरती और लेजर लाइट शो जैसी गतिविधियां उपलब्ध हैं। 40 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं, जिससे यह क्षेत्र हरित क्षेत्र बन गया है।
साल 2024 में यहां 54 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे। बढ़ती पर्यटक संख्या को देखते हुए यहां एयर कनेक्टिविटी शुरू करने की योजना है। इसके साथ ही हॉस्पिटैलिटी डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट के तहत कई राज्यों के गेस्ट हाउस बनाए जाएंगे।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी: विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति
182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल की एकता और देशभक्ति की मिसाल है। यह केवड़िया क्षेत्र का मुख्य आकर्षण है। सरदार सरोवर डैम, जो गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के संयुक्त प्रयास से बना है, 1450 मेगावाट बिजली उत्पादन करता है और राजस्थान तक पानी पहुंचाता है।
सरदार पटेल का सपना साकार हुआ
1962 में डैम बनाने का सपना देखने वाले सरदार पटेल का यह सपना 2017 में पूरा हुआ। 2018 में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन हुआ। एकता नगर की थीम ‘यूनिटी इन डायवर्सिटी’, ‘वाटर’ और ‘नेचर’ पर आधारित है। यहां 26 आकर्षण और 19 गांव शामिल हैं, और स्थानीय लोगों को 90 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने की शुरुआत की
राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने की शुरुआत की उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल के सम्मान में मोदी सरकार ने कई कार्य किए। गुजरात के केवड़िया में भव्य प्रतिमा (182 मीटर ऊंची) लगाई। मोदी सरकार 2014 से 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाती आ रही है। सरदार पटेल को 550 से अधिक रियासतों को भारत संघ में विलय करने का श्रेय दिया जाता है।


