Bhilwara News: भीलवाड़ा में मानवता शर्मसार: नवजात के मुंह में पत्थर, होंठ फेविक्विक से चिपकाए
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक जंगल में 15 दिन का एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला। वहीं बच्चे को मारने की पूरी कोशिश की गई थी। जंगल में यह नवजात एक व्यक्ति को मिला जिसके होंठ गोंद से बंद थे और जब उसे ढूंढने वाले व्यक्ति ने उसका मुंह खोला तो उसके अंदर एक पत्थर निकला।

भीलवाड़ा (राजस्थान): राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बिजोलिया थाना क्षेत्र के सीता कुंड मंदिर के पास सड़क से लगे जंगल में मवेशी चराने गए एक चरवाहे को 10 से 15 दिन का एक नवजात बच्चा मिला। बच्चा बेहद नाज़ुक हालत में था। उसके मुंह में आवाज न निकलने के लिए पत्थर भरे गए थे और होंठों को फेविक्विक से चिपका दिया गया था।
चरवाहे ने तुरंत बच्चे के मुंह से पत्थर निकाले, जिसके बाद बच्चा जोर-जोर से रोने लगा। बच्चे की आंखें रो-रो कर लाल हो चुकी थीं और शरीर तेज धूप और गर्म पत्थरों के कारण झुलस चुका था। घटना की जानकारी मिलने पर कुछ लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को तत्काल बिजोलिया सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों ने बताई बच्चे की हालत
नवजात को कस्बे के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. मुकेश धाकड़ ने कहा कि बच्चा बेहद कमजोर हालत में लाया गया। उसके मुंह पर फेवीक्विक लगाने से कट के निशान बन गए हैं और गर्मी के कारण शरीर का बायां हिस्सा पूरी तरह से झुलस गया है। फिलहाल, प्राथमिक इलाज के बाद उसकी स्थिति स्थिर है।
पुलिस ने शुरू की जांच, दोषियों की तलाश जारी
इस घटना के बाद गांव में काफी आक्रोश फैला है। ग्रामीण दोषियों की जल्दी गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस नवजात बच्चे के माता-पिता की तलाश में आसपास के अस्पतालों और गांवों का दौरा कर रही है। साथ ही, हाल ही में हुई डिलिवरी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है ताकि बच्चे की पहचान की जा सके।

