Rajasthan News: स्वास्थ्य शिविर से भूरी देवी को मिला उपचार: जीवन में आया सुधार
70 वर्षीय भूरी देवी, उप स्वास्थ्य केंद्र बेनाड़ दौलत की निवासी, लंबे समय से पेट में सूजन, पैरों में सुन्नपन और कमजोरी जैसी दिक्कतों से परेशान थीं। “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के तहत लगे स्वास्थ्य शिविर में जांच और इलाज मिलने से उनकी हालत में सुधार हुआ है।

उप स्वास्थ्य केंद्र बेनाड़ दौलत पर 19 सितम्बर 2025 को “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर ने स्थानीय ग्रामीणों के लिए उम्मीद की नई किरण जगाई।
इसी शिविर में 70 वर्षीय भूरी देवी को वर्षों से चल रही स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिली। भूरी देवी पेट में सूजन, पैरों में सुन्नपन, सिरदर्द और कमजोरी जैसी परेशानियों से पीड़ित थीं। आर्थिक व सामाजिक परिस्थितियों के कारण उनके लिए बड़े अस्पतालों तक जाना संभव नहीं था। लेकिन जैसे ही उन्हें शिविर की जानकारी मिली, वे आशा के साथ वहाँ पहुँचीं।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उनका बीपी, शुगर और टीबी स्क्रीनिंग सहित कई आवश्यक जांचें कीं। परामर्श और दवाइयों से उनकी तबीयत में सुधार हुआ। नियमित इलाज शुरू करने के बाद आज वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं और लगातार स्वास्थ्य में सुधार देख रही हैं।
भूरी देवी ने भावुक होकर कहा— “इस शिविर ने मुझे नई उम्मीद दी है। अब मुझे दूर अस्पताल जाने की ज़रूरत नहीं, सही इलाज और दवाइयाँ मुझे घर के पास ही मिल रही हैं। मैं राजस्थान सरकार, स्वास्थ्य विभाग और पूरी स्वास्थ्य टीम की आभारी हूँ।”
उन्होंने विशेष रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी विकास चौधरी, एएनएम प्रियंका मीणा, लैब टेक्नीशियन रोहित शर्मा, फार्मासिस्ट शंकर लाल यादव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरुषि मोदी, आशा सहयोगिनियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, जिनकी मदद से उन्हें समय पर इलाज और मार्गदर्शन मिल सका। यह स्वास्थ्य शिविर न केवल भूरी देवी के लिए, बल्कि आसपास की अनेक महिलाओं और ग्रामीणों के लिए जीवनदायिनी साबित हुआ।

