PKL 12: जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 में यूपी योद्धाज को 41-29 से हराकर पहली घरेलू जीत हासिल की
जयपुर : प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सीजन 12 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी योद्धाज को 41-29 से हराकर इस सीजन की अपनी पहली घरेलू जीत हासिल की। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेला गया।
मैच में जयपुर के स्टार रेडर नितिन कुमार ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए सुपर-10 पूरा किया और निर्णायक ऑल-आउट कर अपनी टीम को मजबूत बढ़त दिलाई। इसके साथ ही ईरानी ऑल-राउंडर अली सामदी ने 9 अंक जुटाकर टीम को मजबूती प्रदान की।
डिफेंस में भी जयपुर के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए। रेज़ा मिरबघेरी ने 4 टैकल अंक हासिल किए, जबकि दीपांशु खत्री और आर्यन कुमार ने 3-3 टैकल अंक जुटाकर यूपी योद्धाज की रेडिंग को काबू में रखा।
वहीं यूपी योद्धाज की ओर से गगन गौड़ा ने जोरदार प्रदर्शन किया और 15 अंक के साथ सीजन का चौथा सुपर-10 पूरा किया। कप्तान सुमित सांगवान ने 4 टैकल अंक जुटाए, लेकिन टीम शुरुआती आक्रामक बढ़त को कायम नहीं रख सकी।
पहले हाफ में यूपी ने मजबूत आक्रमण किया, लेकिन नितिन कुमार और अली सामदी की जोड़ी ने पलटवार करते हुए जयपुर को 23-12 की जबरदस्त बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में गगन गौड़ा लगातार रेड करते रहे और टीम के अंक बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन जयपुर की मजबूत डिफेंस और रणनीति ने मैच पर अपना कब्जा बनाए रखा।
मैच के अंतिम चरण में नितिन ने फिर से सुपर-10 पूरा करते हुए निर्णायक ऑल-आउट कराया और जयपुर पिंक पैंथर्स ने 41-29 से मुकाबला जीतकर अपने फैंस को खुशी का मौका दिया।


