Jaipur News: जयपुर में रिटायर्ड फौजी ने की आत्महत्या: लहूलुहान हालत में मिला शव
जयपुर के सोडाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई। सेना से रिटायर्ड जवान भुवनेश जाट (40) ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पेट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

SHO राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक भुवनेश जाट हिंडौन के बड़खेड़ा के रहने वाले थे और हाल ही में हटवाड़ा, लक्ष्मीनगर में किराए के मकान में रह रहे थे। वे इंडियन आर्मी से रिटायर्ड थे और सी-स्कीम स्थित गोल्ड कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे।
घटना के वक्त उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गई थीं और बेटा कंप्यूटर क्लास में था। घरेलू हालात में अकेले होने के दौरान उन्होंने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और लाइसेंसी बंदूक से पेट में गोली मार ली।

धमाके की आवाज से दहशत, पुलिस ने तोड़ा दरवाजा
सुबह करीब 9:30 बजे बंद कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज आई। पड़ोसियों ने अंदर झांकने की कोशिश की, लेकिन कमरे के दोनों दरवाजे बंद मिले। थोड़ी ही देर में पत्नी और बेटा लौटे, जिन्होंने तुरंत सोडाला थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा धक्का देकर खोला और कमरे में प्रवेश किया।
पेट में गोली लगने से हुई मौत, बंदूक बेड पर मिली
कमरे के अंदर भुवनेश जाट का शव लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा मिला। पेट में गोली लगी थी।
उनकी लाइसेंसी बंदूक पास ही बेड पर रखी हुई थी। FSL टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए गए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उन्होंने बेड पर एक पैर रखकर बंदूक को पेट पर लगाया और ट्रिगर दबाया।
कोई सुसाइड नोट नहीं, कारण अभी साफ नहीं
पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवारजन भी आत्महत्या के पीछे किसी स्पष्ट वजह की जानकारी नहीं दे सके हैं।
बताया गया है कि भुवनेश 20-25 दिन पहले ही लक्ष्मीनगर के मकान में शिफ्ट हुए थे। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भेजा गया है।

