Apple Event 2025 : Apple आज लॉन्च करेगा सबसे पतला iPhone: iPhone 17 Air की होगी एंट्री
एपल आज अपने सालाना इवेंट में सबसे पतला आईफोन लॉन्च करेगी। ये आईफोन प्लस की जगह लेगा। इवेंट में आईफोन17 सीरीज में कुल 4 मॉडल्स पेश किए जाएंगे।

टेक दिग्गज ऐपल आज Awe Dropping 2025 इवेंट का आयोजन कर रही है। ऐपल इवेंट में नए प्रोडक्ट्स से पर्दा हटेगा, जिनमें iPhone 17 सीरीज, नई एपल वॉच और एयरपॉड्स शामिल हैं। आईफोन 17 सीरीज का बड़ा हाइलाइट होने वाला है iPhone 17 Air स्मार्टफोन। यह ऐपल का सबसे पतला आईफोन होगा। कहा जाता है कि कंपनी प्लस मॉडल को स्किप करके आईफोन 17 एयर को लाने जा रही है। उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी इवेंट का कीनोट यानी शुरुआत टिम कुक करेंगे। उसके बाद एक-एक करके नई घोषणाएं की जाएंगी। भारतीय समय के अनुसार यह इवेंट मंगलवार रात 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में स्टैंडर्ड आईफोन 17 की कीमत 79,900 रुपए से शुरू हो सकती है, जो इसके टॉप मॉडल प्रो मैक्स के लिए 1,64,900 रुपए तक जा सकती है।
कब और कैसे देखें Apple iPhone 17 लॉन्च इवेंट
Apple का सबसे बड़ा एनुअल लॉन्च इवेंट आज 9 सितंबर को होना है। भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10:30 बजे Apple के हेडक्वार्टर में शुरू होगा। एपल का इवेंट इस साल रूटीन लॉन्च से कुछ ज्यादा होगा। कंपनी ने आईफोन को नया डिजाइन दिया है। Apple iPhone 17 सीरीज के लॉन्च इवेंट को कंपनी के कई प्लेटफॉर्म जैसे – Apple की वेबसाइट, Apple TV ऐप, और ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।
एपल आज के इवेंट में लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करेगा। इस साल कंपनी चार मॉडल लॉन्च करेगा। जिसमें कंपनी पहली बार Air वेरिएंट को भी लॉन्च करने जा रही है। यहां हम आपको आज लॉन्च होने वाले सभी प्रोडक्ट के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
- iPhone 17: यह एपल की iPhone 17 सीरीज का सबसे बेस वेरिएंट है, जिसमें 6.3-इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। खबरों की मानें तो कंपनी इस बार सेल्फी के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है।
- iPhone 17 Pro: रिपोर्ट्स की मानें तो प्रो मॉडल को कंपनी नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतार सकती है। इस बार कंपनी हॉरिजेंटल कैमरा बार मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने एंट्री-लेवल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
- iPhone 17 Pro Max: एपल का प्रो मैक्स वेरिएंट बेहतर बैटरी की चाह रखने वालों के लिए बेस्ट डिवाइस है। रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग प्रो मैक्स डिवाइस के डिजाइन की बात करें तो यह पहले के मुकाबले थोड़ा मोटा होगा, जिससे इसमें कुछ बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है।
- iPhone 17 Air: एपल का यह प्रोडक्ट इस सीरीज का सबसे नया वेरिएंट है। यह फोन कंपनी के पिछले साल के प्लस वेरिएंट को रिप्लेस करेगा। एयर वेरिएंट के बारे में बताया जा रहा है कि एपल के इस मॉडल का डिजाइन सिर्फ 5.5mm होगा। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा और सिंगर रियर कैमरा दिया जाएगा।
- TechWoven केस: Apple के बारे में खबर है कि कंपनी इस बार TechWoven केस भी लॉन्च करने जा रही है। यह नई केस लाइनअप पिछले साल के FineWoven केस लाइनअप को रिप्लेस करेगा। इसमें यूजर्स को डिटेचबल स्ट्रैप मिलेगा।
आईफोन 17 लॉन्च के बाद बंद होंगे ये मॉडल्स
एपल हर साल नए आईफोन लॉन्च के बाद कुछ पुराने मॉडल्स को बंद करता है, खासकर प्रो मॉडल्स। ताकि लोग नए आईफोन 17 प्रो मॉडल्स खरीदें। इसके अलावा, जो मॉडल्स 5 से 7 साल पहले लॉन्च हुए हैं वो भी बंद हो सकते हैं। हालांकि, फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स पर ये मॉडल्स स्टॉक खत्म होने तक बिकेंगे।

