Rajasthan News Update: मोदी सरकार की जीएसटी कटौती से आमजन को राहत: महंगाई पर काबू के लिए ठोस कदम; कांग्रेस पर बरसे मदन राठौड़
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और शीर्ष नेतृत्व के जीएसटी पर किए गए ऐतिहासिक बदलावों का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला मध्यमवर्गीय देशवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

मोदी सरकार के इस फैसले से आम आदमी को राहत मिलेगी,छोटे व्यवसायों को सपोर्ट मिलेगा। इससे आम नागरिकों की जिंदगी बेहतर बनेगी और कारोबार करना आसान होगा। खासकर छोटे व्यापारियों और व्यवसायों को मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने जहां एक ओर लग्जरी आइटमों पर टैक्स स्लैब बढ़ाने का कार्य किया है, वहीं दूसरी ओर मध्यम वर्ग के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए कई उत्पाद टैक्स मुक्त कर दिए। मोदी सरकार ने जीवन रक्षक दवाईयों के साथ अधिक तापमान वाला दूध, पहले से पैक और लेबल वाला छेना या पनीर, सभी भारतीय ब्रेड, चपाती, पराठा, परोटा आदि उत्पादों पर से जीएसटी हटाने का ऐतिहासिक फैसला किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ बातें करती है, गरीबी हटाने का नारा देने वाली कांग्रेस ने गरीब लोगों के लिए आज तक कुछ नहीं किया। अशोक गहलोत स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्र में मंत्री रह चुके, लेकिन कभी भी उन्होंने इस विषय को नहीं उठाया। जबकि कांग्रेस ने वैट को 36 प्रतिशत तक बढ़ाने का काम किया था। कांग्रेस ने आमजन को भ्रमित करने का काम किया था। ना ही कांग्रेस और ना ही अन्य किसी दल ने आम नागरिक को राहत प्रदान करने के लिए कोई ठोस कदम उठाया था, यह सिर्फ भाजपा की मोदी सरकार है जिसने गरीबों के लिए आमजन के लिए ठोस कदम उठाए है। आज जब मोदी सरकार आमजन को राहत प्रदान कर रही है, तो ये सिर्फ लीपापोती के लिए बातें बना रहे है। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबी दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए और उन्हें धरातल पर भी उतारा जा रहा है। इसका अंदाजा एनडीए और यूपीए सरकार के कार्यकाल में महंगाई दर की तुलना कर लगाया जा सकता है। राठौड़ ने बताया कि 2014 में अंतराष्ट्रीय बाजार में महंगाई दर 4.5 प्रतिशत थी, जो 2025 में 5.8 प्रतिशत पर है। ऐसे में भारत में जहां 2014 में महंगाई दर 9.8 प्रतिशत थी, वो आज 2025 में 2.1 पर आ गई। एक ओर पूरी दुनिया में महंगाई दर बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर भारत में लगातार घट रही है। महंगाई पर अंकुश लगाने का ऐतिहासिक कार्य मोदी सरकार ने किया है। नई टैक्स स्लैब लागू होने के बाद महंगाई दर शायद 1 फीसदी तक पहुंच सकती है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ अपनी पीठ थपथपा रहे है, जबकि मनमोहन सरकार के समय उन्होंने कैबिनेट नोट्स तक फाड़ दिए थे और आज गरीबी को दूर करने की बातें करते है। कांग्रेस रोटी, कपड़ा और मकान के नाम पर वोट मांगती थी, लेकिन गरीबों के लिए कभी कोई ठोस कार्य नहीं किया। कांग्रेस शब्दों की लीपापोती के अलावा कुछ नहीं करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी के मकान बनाने तक की चिंता की और निर्माण सामग्री पर टैक्स कम करने का काम किया। नई टैक्स स्लैब से आमजन को राहत मिलेगी, उद्योग पनपेंगे, रोजगार के अवसर मिलेंगे। राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार की लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप के तहत अनुभवी व्यक्ति को भी कंपनी या उद्योगों में साझेदारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी स्लैब में राहत प्रदान करने के लिए 15 अगस्त 2025 को लाल किले की प्राचीर से घोषणा की थी, इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में यह ऐतिहासिक फैसला किया।

