Rajasthan News: जयपुर में विवाहिता ने की खुदकुशी: शादी के बाद भी पिता के घर रह रही थी
जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक 20 वर्षीय विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान ज्योति यादव के रूप में हुई है, जो नारी का बास, मांचवा निवासी थी। वह पिछले तीन वर्षों से शादीशुदा थी, लेकिन अपने पिता के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।

बुधवार सुबह ज्योति ने नाश्ता किया और अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक बाहर न आने पर पिता बाबूलाल यादव उसे बुलाने पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा खोलने पर ज्योति फंदे से लटकी मिली। घटना की सूचना मिलते ही कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
सुसाइड नोट नहीं मिला, जांच जारी
पुलिस ने बताया कि मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अब तक आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। परिजनों के बयान के आधार पर और तकनीकी जांच के जरिए मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।
विवाहिता की पृष्ठभूमि
करीब तीन साल पहले ज्योति की शादी बिंदायका निवासी योगेश यादव से हुई थी। लेकिन वह अपने मायके में ही रह रही थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।

