PKL 2025: सीजन 12 में पुणेरी पलटन की हैट्रिक जीत: बंगाल पर 9 अंकों से धमाकेदार विजय
विशाखापट्टनम प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 में पुणेरी पलटन का विजयी सफर लगातार जारी है। बुधवार को विशाखापट्टनम स्थित विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में पलटन ने बंगाल वॉरियर्ज़ को 45-36 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

कप्तान आस्लम इनामदार, स्टार रेडर आदित्य शिंदे और डिफेंडर विशाल भारद्वाज के शानदार प्रदर्शन ने पुणेरी पलटन को इस मुकाबले का हीरो बना दिया।
दमदार शुरुआत से बढ़त हासिल
पलटन ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। आदित्य शिंदे और आस्लम इनामदार की धारदार रेडिंग ने वॉरियर्ज़ की डिफेंस को दबाव में रखा। पहले 10 मिनट का सबसे बड़ा आकर्षण रहा आस्लम इनामदार का सुपर रेड, जिसमें उन्होंने नितेश कुमार और पर्तीक को एक ही मूव में आउट किया। इस रेड ने मुकाबले का रुख पलटन की ओर मोड़ दिया।

पहला हाफ – दोनों टीमों की जोरदार टक्कर
9वें मिनट में आस्लम इनामदार ने खुद डेवांक दलाल को शानदार टैकल में दबोचते हुए पहला ऑल आउट दिलाया। हालांकि इसके तुरंत बाद मंप्रित की सफल रेड ने आस्लम और अबीनेश नादराजन को आउट कर पलटन को ऑल आउट का स्वाद चखाया।
हाफ टाइम तक स्कोर रहा 26-22, और दिलचस्प बात यह रही कि शुरुआती 20 मिनट में एक भी डू ऑर डाई रेड नहीं हुई।
तीसरे क्वार्टर में पलटन का दबदबा
तीसरे क्वार्टर में पुणेरी पलटन ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली। आदित्य शिंदे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 पूरा किया।
14वें मिनट में विशाल भारद्वाज की अगुवाई में पलटन की डिफेंस ने पर्तीक को टैकल किया और वॉरियर्ज़ पर दूसरा ऑल आउट थोप दिया। इसी समय पंकज मोहिते ने भी तेज़ी से रेड पॉइंट्स बटोरे और बढ़त को और मज़बूत कर दिया।
डेवांक की जुझारू कोशिश नाकाम
बंगाल वॉरियर्ज़ के डेवांक दलाल ने 17 पॉइंट्स जुटाए और सुपर 10 भी पूरा किया, लेकिन उनकी कोशिश टीम के लिए नाकाफी साबित हुई। आखिरी 10 मिनट में स्कोर 37-28 रहा और पलटन ने अपनी मजबूत डिफेंस के दम पर मैच को नियंत्रण में रखा। अंत में मुकाबला 45-36 के स्कोर पर समाप्त हुआ और पुणेरी पलटन ने 9 अंकों से जीत दर्ज कर अपनी विजयी लय बरकरार रखी।
गुरुवार, 4 सितंबर 2025 के मुकाबले (पीकेएल सीज़न 12)
मैच 1: जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम तेलुगू टाइटन्स
मैच 2: पुणेरी पलटन बनाम दबंग दिल्ली के.सी.
दर्शकों के लिए जानकारी
पीकेएल सीज़न 12 के टिकट District by Zomato से बुक किए जा सकते हैं: https://link.district.in/DSTRKT/PKLS12Visakhapatnam2025 सीज़न से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए www.prokabaddi.com पर जाएं या Official Pro Kabaddi App डाउनलोड करें। फैंस @prokabaddi को Instagram, YouTube, Facebook और X पर भी फॉलो कर सकते हैं। लाइव प्रसारण: प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और ऑनलाइन जियोहॉटस्टार पर हर शाम 7:30 बजे से देखे जा सकते हैं।

