Rajasthan Weather: राजस्थान में अगले दो सप्ताह तक एक्टिव रहेगा मानसून: 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राज्य में अगले दो सप्ताह मानसून एक्टिव रहने का अनुमान है। शुक्रवार को भी 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुर राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में अभी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम केन्द्र ने ऐसी संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में मानसून 30 अगस्त से फिर रफ्तार पकड़ेगा और अगले दो सप्ताह मानसून एक्टिव रहने की संभावना है। वहीं, आज 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
10 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान में मानसून ट्रफ गंगानगर, शिवपुरी, दमोह होते हुए वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम तक गुजर रही है। इसके अलावा एक अन्य ट्रफ मध्य प्रदेश के सेंट्रल से दक्षिणी पंजाब की तरफ गुजर रही है।
मौसम विभाग ने अगले सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए 10 सितंबर तक राजस्थान में मानसून के एक्टिव फेज में रहने और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बरसात होने का अनुमान जताते हुए इस अवधि में औसत से ज्यादा बरसात होने की संभावना जताई है।
कल से बारिश की गतिविधियों में होगी बढ़ोतरी

