Jaipur Ganesh Chaturthi: गणेश जन्मोत्सव की शोभायात्रा आज: 50 से अधिक झांकियों में दिखेगी संस्कृति और आस्था की झलक
गणेश चतुर्थी के अवसर पर जयपुर के मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से भगवान गणेश का 9 दिवसीय जन्मोत्सव मनाया गया। इसका समापन आज, 28 अगस्त को होने वाली भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। मंदिर समिति की ओर से यह 38वीं शोभायात्रा निकाली जा रही है।

शोभायात्रा संयोजक भानु प्रताप ने बताया कि गुलाबी नगरी की यह परंपरा हर साल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहती है। इस बार की शोभायात्रा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झांकी से लेकर भगवान गणेश के सोलह स्वरूपों के दर्शन तक, भक्तों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दोनों अनुभव मिलेंगे।
हाथी पर गामा पहलवान, आगे-आगे निशान ध्वज
शोभायात्रा में सबसे आगे हाथी पर सवार गामा पहलवान निशान ध्वज लेकर चलेंगे। इसके पीछे पारंपरिक ऊंट, घोड़े, बैंड-बाजे और सांस्कृतिक लवाजमा शामिल होगा। शोभायात्रा के दौरान मार्ग पर लगभग 15 मिनट के लिए यातायात बंद रहेगा और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। पूरे मार्ग पर पार्किंग निषेध रहेगी।
रामलला के दर्शन से लेकर महाकाल तक—50+ झांकियां
इस बार की शोभायात्रा में 50 से अधिक झांकियां सजाई गई हैं, जिनमें धार्मिक, ऐतिहासिक और समकालीन प्रसंगों को दर्शाया गया है। इनमें शामिल हैं:
पारंपरिक हाथी-घोड़े-ऊंट के लवाजमे से लेकर धार्मिक, ऐतिहासिक और समकालीन प्रसंगों को दर्शाती झांकियां सजाई गई हैं। इसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और एस-400 मिसाइल की झांकी भी शामिल है।
झांकियों में भगवान गणेश के विभिन्न स्वरूपों के साथ-साथ अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन, राम-रावण युद्ध, महाभारत का लेखन, शिव-पार्वती के प्रसंग, माता वैष्णो देवी दरबार, महाकाल, छत्रपति शंभाजी महाराज, केदारनाथ धाम, शेखावाटी की सांस्कृतिक झलक और संत परंपराओं को भी प्रदर्शित किया गया है।
खबर अपडेट हो रही है…………………

