Rajasthan Rainfall Update: बारिश से बेहाल राजस्थान: नागौर में 7 इंच बारिश, स्कूलों में छुट्टी
मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते प्रदेश के 19 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

राजस्थान में भारी बरसात ने आमजन, किसानों के साथ-साथ प्रशासन की मुसीबत बढ़ा दी है। भारी बरसात से प्रदेश में कई इलाके जलमग्न हो गए। कई शहरों, गांवों और कस्बों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। रविवार को सबसे ज्यादा 7 इंच बरसात नागौर में दर्ज हुई।
बारिश के अलर्ट के चलते 19 जिलों में जिला प्रशासन की ओर से एहतियात बरतते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के लिए होगा। विद्यालय एवं आंगनबाड़ी के सभी टीचर और स्टाफ नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे और अपना काम करेंगे।
मौसम केंद्र जयपुर की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, 25 अगस्त सोमवार को मरुधरा के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर समेत दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। आसमान में छाए काले बादल इन संभागों के बादल फिर ताबड़तोड़ बरसेंगे।
आज 25 अगस्त को मौसम विभाग ने अलवर, दौसा, चूरू, नागौर, टोंक, भरतपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, धौलपुर, करौली, बाड़मेर, पाली और जालौर जिले में भारी से अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे में नागौर में सबसे ज्यादा बरसात पिछले 24 घंटे के दौरान नागौर में 173MM, डेह में 137MM, जायल में 112MM, खींवसर में 99MM, डेगाना में 85MM, छोटी खाटू में 92MM, डीडवाना में 49MM, परबतसर में 48MM, मकराना में 45MM, अजमेर के नसीराबाद में 51MM, अजमेर शहर में 61MM बारिश दर्ज की गई।
इसके अलावा बीकानेर के लूणकरणसर में 91MM, कोलायत में 63MM, बीकानेर शहर में 53MM, दौसा के लालसोट में 62MM, रामगढ़-पचवारा में 59MM, धौलपुर में 57MM, हनुमानगढ़ के गोलूवाला में 92MM, संगरिया में 90MM, पीलीबंगा में 73MM, जयपुर के जालसू में 49MM, झुंझुनूं के मलसीसर में 59MM, जोधपुर के बिलाड़ा में 76MM और सिरोही के माउंट आबू में 71MM बरसात दर्ज हुई।
राजस्थान में मानसून का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. पूरे प्रदेश में काले बादलों ने डेरा जमा रखा है। तमाम जिलों में भीषण बारिश के चलते जलभराव और बाढ़ की स्थितियां लोगों को परेशान कर रही हैं। आज भी कई जिलों में ऑरेंज से लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

